TRENDING TAGS :
PM ने तोड़ी चुप्पी, कहा- RBI गवर्नर का मुद्दा मीडिया इंटरेस्ट का नहीं
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच अब पीएम नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि 'यह एक प्रशासनिक मुद्दा है, इसका मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है।'
मीडिया के इंटरेस्ट का मुद्दा नहीं
पीएम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह मुद्दा मीडिया इंटरेस्ट का है। यह प्रशासनिक विषय है। राजन का कार्यकाल बढ़ाया जाए या नहीं इसका फैसला सितंबर में होगा।' दरअसल, सितंबर में राजन का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिया इंटरव्यू
वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए इंटरव्यू में मोदी ने राजन को लेकर ये बातें। आरबीआई गवर्नर ने बीजेपी और मोदी सरकार के फैसलों से समय-समय पर असहमति जताई है। इससे नाराज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को चिट्ठी लिखकर राजन को तत्काल पद से हटाने की मांग की थी।
राजन पर लगाया था आरोप
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आरबीआई गवर्नर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी नीतियां देश के खिलाफ हैं और वह मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं।
क्या बोले जेटली ?
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई गवर्नर और सरकार के बीच बातचीत लगातार जारी है। यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी के निजी बयान को वह स्वीकार नहीं करते।