TRENDING TAGS :
PM मोदी ने किन्नौर में ITBP जवानों के साथ मनाई दीपावली, खिलाई मिठाईयां
नई दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के के सुमडो पहुंचकर आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई। इससे पहले खबर थी कि मोदी उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। लेकिन पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंचे। इस मौके पर सेना के जवानों और पीएम मोदी ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
�
ये भी पढ़ें ...बदले की पहली किश्त पूरी, भारतीय सेना ने PAK की 4 चौकियों को किया नेस्तनाबूद
गुप्त रहा कार्यक्रम
-हर बार की तरह इस दीपावली पर भी पीएम मोदी के सरहद पर जाने के कार्यक्रम को बेहद गुप्त रखा गया।
-गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक बॉर्डर पर सेना की चौकसी बढ़ा दी गई है।
-ऐसे में पीएमओ ने फिलहाल सेना से किसी तरह के खास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें ...राजनाथ सिंह ने कहा- भारत का सिर झुकने नहीं देंगे, सेना के जवानों पर भरोसा रखिए
'संदेश टू सोल्जर्स'
-उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने 'संदेश टू सोल्जर्स' अभियान का नेतृत्व भी किया था।
-इसके तहत उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वो जवानों को दिवाली पर शुभकामनाएं और संदेश भेजें।