×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पार्टी के बड़बोले नेताओं पर मोदी ने ली चुटकी, कहा- मुंह के लालों का भी शुक्रिया, जो चुप रहे

aman
By aman
Published on: 16 March 2017 1:08 PM IST
पार्टी के बड़बोले नेताओं पर मोदी ने ली चुटकी, कहा- मुंह के लालों का भी शुक्रिया, जो चुप रहे
X

नई दिल्ली: यूपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बड़ी जीत और गोवा फतह के बाद गुरुवार (16 मार्च) को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को जहां एक तरफ चेतावनी दी वहीं विनम्रता का पाठ भी पढ़ाया।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा, कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सभी सांसद देशभर में सरकार के कामकाज का प्रचार-प्रसार करें और जो जीत मिली है, उसके लिए लोगों के बीच जाएं।

पीएम ने दिया कड़ा संदेश

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के बड़बोले नेताओं पर जमकर चुटकी ली। मोदी ने कहा, 'मुंह के लालों का भी शुक्रिया, जो चुप रहे'। मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वह पार्टी की जीत से अतिउत्साहित न हों और विनम्र रहें। साथ ही उन्होंने कहा, कि वह न तो बैठेंगे और न ही किसी को बैठने देंगे। बीजेपी सांसदों के लिए इसे आने वाले समय में पीएम की ओर से दिया गया कड़ा संदेश माना जा रहा है।

शाह को किया सम्मानित

इस बैठक में पीएम मोदी और पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पीएम ने बीजेपी सांसदों के संबोधित करते हुए एक बार फिर विनम्रता का पथ पढ़ाया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

युवाओं को करें आकर्षित

मोदी ने इसके साथ ही सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाने का निर्देश भी दिया। पीएम मोदी ने बीजेपी सदस्यों से मोबाइल और शैक्षणिक संस्थानों के जरिए सरकारी कामों का प्रचार करने और बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुंचने के निर्देश दिए।

जीत के लिए सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर विधानसभा चुनाव की जीत के लिए सभी प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story