×

देश में पहली बार PM करेंगे टाउनहॉल मीटिंग, देंगे सवालों के जबाब

By
Published on: 5 Aug 2016 12:53 PM IST
देश में पहली बार PM करेंगे टाउनहॉल मीटिंग, देंगे सवालों के जबाब
X

नई दिल्लीः पीएम मोदी शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहली बार टाउनहॉल मीटिंग को संबोधित करेंगे। इस इवेंट को नागरिक सहभागी मंच माईगव आयोजित कर रहा है, जिसमें पीएम मोदी माईगव पर चर्चा करेंगे और वह लोगों के सवाल का जबाव भी देंगे।

क्या कहते हैं माईगव के एक्जीक्यूटीव ऑफिसर गौरव द्विवेदी?

-इस मेगा इवेंट में पीएमओ ऐप लॉन्च किया जाएगा।

-माईगव की थीम डू डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट पर पैनलिस्ट चर्चा करेंगे।

-पीएम मोदी टाउनहॉल मिटिंग को संबोधित करेंगे और लोगों के सवाल का जबाव भी देंगे।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी ने कहा- तिरंगा यात्रा में सभी सांसदों को शामिल होना चाहिए

-इसके लिए उन लोगों के चुनने की प्रक्रिया चल रही है जो पीएम से बातचीत करेंगे।

-इवेंट का उद्घाटन आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद करेंगे।

क्या है माईगव?

क्वीज डॉट माईगव डॉट इन एक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर कहा गया है कि लोग क्विज के जरिए सरकार के कार्यक्रम के बारे में जान सकेंगे। वेबसाइट के पहले पृष्ठ पर दो साल में सरकार द्वारा शासन के सुधार में किए गए पहल के बारे में आप कितना जानते है और क्या आप इस कंपटीशन के लिए तैयार है? इत्यादि बताया गया है। यह वेबसाइट लोगो को कंपटीशन में हिस्सा लेने और खुद की नॉलेज को परखने की चुनौती देता है। क्वीज समाप्त होने पर क्वेश्चन का ऑन्सर प्रकाशित किया जाएगा और जो क्विज में पास होगा उसे गिफ्ट देने की बात वेबसाइट पर कही गई है।



Next Story