×

पीएम ने ट्वीट करके दी नए साल की शुभकामना, कहा- 2017 लाएगा सबके लिए खुशियां

Rishi
Published on: 1 Jan 2017 9:21 AM IST
पीएम ने ट्वीट करके दी नए साल की शुभकामना, कहा- 2017 लाएगा सबके लिए खुशियां
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पूरे देश को नए साल, 2017 की हार्दिक शुभकामना दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नया साल अच्छी सेहत, खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आए। इससे पहले उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर देश के नाम संबोधन भी दिया था, जिसमें उन्होंने कुछ अहम घोषणाएं की और नोटबंदी के फैसले में उनका साथ देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया।



'नोटबंदी को बताया ऐतिहासिक शुद्धि यज्ञ'

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 दिसंबर) को राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश में नोटबंदी को ऐतिहासिक शुद्धि यज्ञ बताया। उन्होंने कहा कि बीते 50 दिनों में लोगों ने कई परेशानियां झेली। हमें इसका अहसास है। पीएम मोदी ने नोटबंदी के फैसले को सफल बनाने के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया। देश औऱ कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई को हमें रुकने नहीं देना है। पीएम मोदी ने कहा कि नए साल की नई किरण नई सफलताओं का संकल्प लेकर आ रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नए साल देशवासियों को कई नई योजनाओं के तोहफे भी दिए।

आगे की स्लाइड में पढ़िए, पीएम मोदी ने दिया देश को नए साल का क्या तोहफा...

सीनियर सिटीजन को क्या होगा फायदा ?

-पीएम मोदी ने सीनियर सिटीजन के लिए भी नर्इ योजना का एलान किया है।

-वरिष्‍ठों नागरिकों को 7.5 लाख रुपए की राशि पर 10 साल तक के लिए 8 प्रतिशत ब्‍याज तय किया जाएगा।

गर्भवती महिलाओं का भी रखा ख्याल

-पीएम मोदी ने गर्भवती महिलाओं के लिए भी नई योजना की शुरुआत की है।

-इसके तहत सरकार गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, डिलीवरी और टीकाकरण के लिए 6 हजार रुपए देगी।

सच होगा घर का सपना

-शहरों में 9 लाख रुपये तक का घर बनाने के लिए ब्याजदर में 4 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

-जबकि 12 लाख रुपये तक लोन पर 3 फीसदी की छूट दी जाएगी।

-गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2017 से 33 फीसदी ज्यादा घर बनाए जाएंगे।

किसानों को दी राहत

-अगले तीन महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा।

-किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदले जाने पर किसान कहीं पर भी खरीद-बिक्री कर पाएगा।

-जिला कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुआई के लिए कर्ज लिया था, उस कर्ज के 60 दिन का ब्‍याज सरकार वहन करेगी।

-छोटे कारोबारियों की बैंक गारंटी एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए की गई।

-सरकार किसानों को बुआई के लिए 60 दिन का कर्ज देगी

-पिछले साल की तुलना में रबी की पसल में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

-नाबार्ड द्वारा मिवने वाला कर्ज दोगुना किय़ा जा रहा है। इसे सरकार वहन करेगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story