×

पाक को पानी पिलाने के बाद पीएम मोदी ने रखा 9 दिन व्रत, देशवासियों से कहा- जय माता दी

By
Published on: 1 Oct 2016 5:03 AM GMT
पाक को पानी पिलाने के बाद पीएम मोदी ने रखा 9 दिन व्रत, देशवासियों से कहा- जय माता दी
X

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो गई है और माता रानी की पूजा भक्ति में पूरा देश डूबा हुआ है। सुबह से ही भक्तगण मां दुर्गा के मंदिरों में ‘जय माता दी’ के जयकारे लगा रहे हैं। इस शुभ अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि पीएम मोदी माता रानी के अनन्य भक्त हैं। वह हर नवरात्रि 9 दिनों का व्रत रखते हैं।

एक तरफ भारत पाक के बीच तनाव चल रहा है। इस तनाव के बीच भी पीएम मोदी अपने नियम को ना तोड़ते हुए नवरात्रि का व्रत रखा है। एक तरफ पाक को चुनौती देने के लिए पीएम को नई रणनीति भी बनानी है और खुद को भी फिट रखना है। पूरे देशवासियों को पीएम मोदी से उम्मीदें है और वह अब तक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम का ट्वीट...



आगे की स्लाइड में पढ़ें 9 दिन क्या खाते हैं पीएम मोदी...

नौ दिन क्या खाते हैं पीएम ?

-मोदी पिछले 40 साल से नवरात्र का व्रत कर रहे हैं।

-इस दौरान वो फलाहार नहीं करते हैं और सिर्फ लिक्विड डाइट पर रहते हैं।

-मोदी 9 दिन तक नींबू-पानी में कुछ शहद डालकर पीते हैं।

-नवरात्रि के दौरान अगर वो किसी टूर पर हैं, तो भी व्रत के अपने नियम नहीं बदलते हैं।

-डॉक्टरों ने कई बार उन्हें नवरात्रि में व्रत के दौरान फल और जूस लेने के लिए कह चुके हैं।

-ताकि सेहत पर कोई असर न पड़े, लेकिन मोदी ने हर बार इनकार कर दिया।

आगे की स्लाइड पढ़ें नवरात्रि में कैसा रहता है पीएम का शेड्यूल...

नवरात्र में कुछ ऐसा रहता है पीएम का शेड्यूल

-सुबह चार बजे उठते हैं पीएम मोदी

-रोज की तरह कुछ देर योगा और मेडीटेशन करते हैं

-दैनिक दिनचर्या पूरी करने के बाद एक घंटा करते हैं पूजा

-फलाहार की जगह पीते हैं सिर्फ शहद के साथ गुनगुना पानी

-दिन भर निपटाते हैं शेड्यूल्ड प्रोग्राम

-बीच में पी लेते हैं एक कप चाय

-साथ में रखते हैं नींबू-पानी की बोतल

-शाम को फिर एक घंटा में रहते हैं भक्ति में लीन

आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम ने विदेश में भी रखा था व्रत...

अमेरिका में भी नहीं तोड़ा था व्रत

-साल 2014 में पीएम मोदी नवरात्र के दौरान पांच दिन के अमेरिका दौरे पर थे।

-इसके बावजूद उन्होंने नौ दिन तक व्रत रखा।

-वहां अमेरिकी के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके लिए डिनर में कई लजीज व्यंजन शामिल किए थे।

-उन्होंने नियम निभाते हुए सिर्फ गुनगुना पानी ही पिया था।

Next Story