×

नवरात्रि 2020 : पीएम मोदी ने दी लोगों को शुभकामनाएं, गरीबों के लिए माँगा आशीर्वाद

शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज यानी 17 अक्टूबर से हो चुकी है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Monika
Published on: 17 Oct 2020 3:57 AM GMT
नवरात्रि 2020 : पीएम मोदी ने दी लोगों को शुभकामनाएं, गरीबों के लिए माँगा आशीर्वाद
X
नवरात्रि 2020 :पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, गरीबों के लिए माँगा आशीर्वाद

शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज यानी 17 अक्टूबर से हो चुकी है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पावन अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा -नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदम्बा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी।

गरीबो के लिए माँगा आशीर्वाद

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का स्मरण करते हुए एक अन्य ट्वीट किया, 'ॐ देवी शैलपुत्यैर् नम:।। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। उनके आशीवार्द से हमारी धरा सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल रहे। उनके आशीवार्द से हमें गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का बल मिले।'



गृह मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

वही गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस नवरात्रि के खास दिन पर सभी को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यान से लिखा- ‘नवरात्रि’ तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है। नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी!

ये भी पढ़ें…जादू, टोना और डायन-बिसाही के बढ़ते मामले, कुप्रथा ने ली अबतक सैंकड़ों की जान

इस दिन तक रहेगी शारदीय नवरात्र

आपको बता दें, कि आज 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच इस बार शारदीय नवरात्र रहेंगी। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। नवरात्रि के पहले दिन सभी मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप को समर्पित होता है। वही नवरात्रि के अंतिम दिन को महानवमी कहा जाता है और इस दिन कन्या पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ें…अब घिरेगी योगी सरकार: सपा ने बनाई रणनीति, कानून व्यवस्था पर फसेगी भाजपा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story