TRENDING TAGS :
Joint PC: पीएम मोदी बोले-आतंकवाद को लेकर भारत-ग्रीस की चिंताएं एक जैसी
PM ने कहा कि वह 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के लक्ष्य के लिए तेजी से अग्रसर हैं। बताया कि अपने सहयोग को नई ऊर्जा और दिशा देने के लिए कई नए अवसरों की पहचान की गई है।
Joint PC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस के बीच बुधवार को दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने ग्रीस पीएम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि 16 वर्षों बाद किसी ग्रीस प्रधानमंत्री का भारत आना एक ऐतिहासिक उत्सव है।
क्यारीकोस मित्सोटाकिस के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने कहा, पिछले वर्ष मेरी ग्रीस यात्रा के बाद उनकी यह भारत यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत होती रणनीतिक साझेदारी का संकेत है और 16 वर्षों के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री का भारत आना अपने आप में एक ऐतिहासिक उत्सव है। उनके साथ हमारी आज की चर्चाएं बहुत सार्थक रहीं।
पीएम मोदी ने कहा, हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के लक्ष्य के लिए तेजी से अग्रसर हैं। हमने अपने सहयोग को नई ऊर्जा और दिशा देने के लिए कई नए अवसरों की पहचान की है।
पीएम मोदी ने कहा, बैठक में हमने कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हम सहमत हैं कि सभी विवादों और तनावों का समाधान वार्ता और कूटनीति से ही किया जाना चाहिए। हम इंडो-पैसिफिक में ग्रीस की भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं... भारत और ग्रीस वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगा।
पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद को लेकर भारत और ग्रीस की चिंताएं एक जैसी ही है। इस क्षेत्र में दोनों देशों के सहयोग को अधिक मजबूत करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। इसके साथ ही दोनों देशों ने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने पर सहमति जताई है।