'भारत में बड़े पैमाने पर तैयार हो रहे स्किल्ड वर्कर्स', 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों के शुभारंभ पर बोले PM मोदी

Maharashtra News: पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, 'यह केंद्र निर्माण सेक्टर तथा आधुनिक तकनीक के माध्यम से खेती के बारे में कौशल से संबंधित चीजें सिखाएंगे। महाराष्ट्र में मीडिया और मनोरंजन का काम बहुत बड़ा है। इनके लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।'

aman
Report aman
Published on: 19 Oct 2023 12:47 PM GMT (Updated on: 19 Oct 2023 12:59 PM GMT)
Maharashtra News
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, 'महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की स्थापना होने जा रही है। आज पूरी दुनिया में भारत के स्किल्ड युवाओं (Skilled Youth) की मांग बढ़ रही है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'महाराष्ट्र के गांवों में शुरू होने जा रहे ये केंद्र युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करेंगे। यह केंद्र निर्माण सेक्टर (Construction Sector) तथा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के माध्यम से खेती के बारे में कौशल से संबंधित चीजें सिखाएंगे। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में मीडिया और मनोरंजन का काम बहुत बड़ा है। इनके लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र (Special Training Center) भी स्थापित किए जाएंगे।'

PM मोदी- दुनिया में स्किल्ड वर्कर की डिमांड

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां बुजुर्गों की संख्या युवाओं के मुकाबले अधिक है। काम करने के लिए दक्ष और प्रशिक्षित युवाओं की काफी कमी है। ट्रेंड युवा बहुत मुश्किल से मिल रहे हैं। उन्होंने आगे एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि, दुनिया के 16 देश करीब 40 लाख स्किल्ड युवाओं को अपने यहां नौकरी देना चाहते हैं।'

कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुल रहे

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हम सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए कुशल प्रोफेशनल तैयार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, आज नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं। इससे दुनियाभर के लिए अवसर तैयार होंगे।'

प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सरकारों पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'लंबे समय तक सरकारों ने देश में स्किल डेवलपमेंट (skill development) की दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इसका बड़ा नुकसान देश के युवाओं को उठाना पड़ा। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में स्किल्ड युवाओं की मांग होने के बावजूद, युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया था। लेकिन, हमारी सरकार ने इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए, जिसका नतीजा भी सामने आया।'

दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को मिल रहा लाभ

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारी सरकार ने युवाओं में कौशल विकास की गंभीरता को समझा। इसके लिए मंत्रालय बनाया गया। स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से बजट तय किया गया। अनेक योजनाओं की शुरुआत की गईं। उन्होंने कहा कि, आज भारत सरकार की कौशल योजनाओं से सबसे अधिक लाभ गरीब तबके, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को मिल रहा है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story