TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति चुनाव: PM मोदी NDA नेताओं से जल्द करेंगे 'डिनर डिप्लोमेसी', उद्धव को भेजा न्यौता
नई दिल्ली: हाल ही में खत्म हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद अब केंद्र सरकार राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के तहत चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की और से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के नेताओं के लिए अगले सप्ताह रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने इस भोज के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी निमंत्रण भेजा है। रात्रि भोज का आयोजन गुडी पडवा के बाद यानि 29 मार्च को आयोजित किए जाने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति के नाम पर होगी चर्चा
-शिवसेना सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे इस भोज में शामिल होंगे।
-शिवसेना के एक नेता ने कहना है कि यह पीएम मोदी की 'डिनर डिप्लोमेसी' है।
-इस भोज के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें राष्ट्रपति पद के लिए किन नामों पर हो रही है चर्चा ...
इनके नाम पर हो रही चर्चा
-बता दें, कि राष्ट्रपति चुनाव इसी साल जुलाई महीने में होना है।
-इस पद की दौर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेता शामिल हैं।
-इनमें लाल कृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी का नाम सबसे आगे है।
प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई तक
-उल्लेखनीय है कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को पदभार संभाला था।
-इस आधार पर नए राष्ट्रपति का चुनाव इस साल 25 जुलाई से पहले हो जाना चाहिए।
-राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा तथा विधान परिषद के सदस्य मतदान करते हैं।
-इसी वजह से पीएम ने रात्रि भोज का आयोजन किया है।