TRENDING TAGS :
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 26 हजार करोड़ की दी सौगात, बोले - कोने-कोने से आवाज आ रही- और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो
PM Modi Chhattisgarh Visit: बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो। विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए।
PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का धुआंधार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। जहां मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है। इसके अलावा जगदलपुर, बस्तर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया।
कोने कोने से आवाज आ रही, और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो,
पीएम मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आवाज आ रही है- और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो। उन्होने कहा कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार 5 गुना ज्यादा बजट देती है। भाजपा सरकार ने ही 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय दिवस घोषित किया। हमने जनजातीय वर्ग के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति को भी ढाई गुना कर दिया है।
पीएम मोदी ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा
पीएम मोदी ने जगदलपुर में आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है। इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए। इनके न आने के पीछे दो कारण है। पहला उन्हें अपनी सरकार जाने की इतनी चिंता है कि उनके पास यहां आने का समय नहीं है, सरकार बचाने में लगे हैं। दूसरा उन्हें पता है कि कोई भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है। पीएम मोदी ने कहा, नगरनार स्टील प्लांट से बस्तर के लगभग 50000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में विकास सिर्फ पोस्टर और बैनर में
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास सिर्फ पोस्टर और बैनर में हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को झूठा प्रचार दिया है। कांग्रेस ने दशकों तक बस्तर को नजरअंदाज किया। अटल जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बनाया। कांग्रेस को आपकी चिंता नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है। इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है।
कांग्रेस के कारनामों से छत्तीसगढ़ त्रस्त : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के जन-जन की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए भाजपा संकल्पित है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है। अपराध में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्पर्धा है। हत्याओं में छत्तीसगढ़ आगे है। कांग्रेस के कारनामों से छत्तीसगढ़ त्रस्त है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल-बाला है।
परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित होगा, विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।
मां दंतेश्वरी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।