TRENDING TAGS :
बागपत: PM बोले- 4 साल में बुनियादी ढांचे पर रहा जोर, ताकि हो सबका विकास
बागपत: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (27 मई) को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) परियोजना का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली को जाम से निजात मिलेगी। करीब 11,000 करोड़ रुपए की लागत से बने 135 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे से कुंडली व हरियाणा के पलवल के बीच यातायात का समय चार घंटे से कम होकर मात्र 72 मिनट हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे के साथ 8 सौर ऊर्जा संयंत्र बने हैं, जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है।
एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि 'अब तक उनके चार साल के शासन में सबसे ज्यादा ध्यान बुनियादी ढांचे पर दिया गया, जिससे समाज के हर तबके का विकास हो सके। उन्होंने कहा, 'देश के आधुनिक बुनियादी ढांचे के सभी 1.25 करोड़ लोगों के जीवन में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके साथ हर व्यक्ति विकास के पथ पर है क्योंकि बुनियादी ढांचे जाति, पंथ, समुदाय, अमीर व गरीब के बीच अंतर नहीं करता है।'
अच्छा बुनियादी ढांचा समान अवसर पैदा करता है
इससे पहले पीएम मोदी ने 8.36 किमी के 14 लेन वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। यह 841.50 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यह हजरत निजामुद्दीन से शुरू होकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सीमा तक जाता है। अपने संबोधन में पीएम बोले, 'अच्छा बुनियादी ढांचा सभी के लिए समान अवसर पैदा करता है। यही वजह है कि हमारी सरकार ने राजमार्गो, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग व बिजली पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है।'
नए राजमर्गो के निर्माण पर 3 लाख करोड़ खर्च
पीएम मोदी ने कहा, कि बीते चार सालों से बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 28,000 किमी से ज्यादा के नए राजमर्गो के निर्माण पर 3 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
आईएएनएस