×

PM नरेंद्र मोदी पहुंचे लखनऊ, CM योगी ने कहा- 'लक्ष्मण जी की पावन नगरी में आपका स्वागत है'

PM Modi Program Buddha Purnima: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज कुशीनगर और नेपाल दौरे पर हैं। जहाँ कुशीनगर के बाद पीएम मोदी अब नेपाल के लुंबिनी पहुंच गए हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet KumarNewstrack amanReport Ashutosh Tripathi
Published on: 16 May 2022 3:00 PM GMT (Updated on: 5 Jan 2024 5:34 PM GMT)
PM Narendra Modi IN Lucknow
X

PM Narendra Modi IN Lucknow

PM Modi Lucknow Visit : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल से वापस लौट आए हैं। इस दौरान शाम 7 बजे वो यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अमौसी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। सीएम योगी और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। पीएम मोदी लखनऊ में 3 घंटे रहेंगे। आज रात ही वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री आवास पहुँच चुके हैं। वो यहां योगी सरकार के मंत्रियों के साथ समय बिताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर योगी सरकार के मंत्रियों से भेंट-मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सुशासन का पाठ भी पढ़ाया। फिर, योगी सर्कार के मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूह में फोटो खिंचवाया।.

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'लक्ष्मण जी की पावन नगरी में आपका स्वागत है'।

बता दें कि, नेपाल से लौटने के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी पहले कुशीनगर पहुंचे थे। जहां वो महापरिनिर्वाण स्थल गए। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर उन्होंने कुशीनगर में कुछ समय बिताया। जिसके बाद वो राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए। फिर, पीएम मोदी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

बता दें, कि इससे पहले पीएम मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल दौरे पर थे। अपनी यात्रा में सोमवार को उन्होंने गौतम बुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी का दौरा किया। इस दौरान अपने संबोधन में भारतीय पीएम ने कहा, 'नेपाल के लोग भी अयोध्या में राम मंदिर बनने से खुश हैं।'

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।पीएम मोदी ने कहा, कि 'जिस स्थान पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, वहां की ऊर्जा अलग ही एहसास देती है। मुझे यह देखकर खुशी है कि 2014 में इस स्थान के लिए मैंने जो महाबोधि पौधा उपहार में दिया था, वह अब एक पेड़ के रूप में विकसित हो रहा है।'

'यह मेरे लिए अविस्मरणीय'

भारतीय प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा, कि 'कुछ देर पहले मुझे मायादेवी मंदिर में दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ, वो मेरे लिए अविस्मरणीय है। वो जगह जहां स्वयं भगवान बुद्ध ने जन्म लिया हो, वहां की ऊर्जा और चेतना एक अलग ही एहसास देती है।'

नेपाल मंदिरों और मठों का देश

नरेंद्र मोदी बोले, 'नेपाल मंदिरों और मठों का देश है। यहां के लोग भी राम मंदिर बनने से खुश हैं।' उन्होंने याद दिलाया, 'जनकपुर में मैंने कहा था कि नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं। मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतने ही खुश हैं।'

'बुद्ध विचार भी हैं और बुद्ध संस्कार भी'

भारतीय पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'नेपाल दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत सागरमाथा वाला देश है। नेपाल यानि दुनिया के अनेक पवित्र तीर्थों, मंदिरों और मठों का देश। नेपाल यानी दुनिया की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को सहेज कर रखने वाला देश।' उन्होंने आगे कहा, 'महात्मा बुद्ध मानवता के सामूहिक बोध का अवतरण हैं। बुद्ध बोध भी हैं और बुद्ध शोध भी। बुद्ध विचार भी हैं और बुद्ध संस्कार भी।'

मोदी ने बुद्ध से अपने संबंध को बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि 'भगवान बुद्ध के साथ मेरा एक और संबंध है। ये अद्भुत संयोग है जो सुखद अनुभूति भी देता है कि जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ, गुजरात का वडनगर, वो सदियों पहले बौद्ध शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र था। उन्होंने बताया, आज भी वहां प्राचीन अवशेष निकल रहे हैं, जिनके संरक्षण का काम जारी है।'

देउबा से द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बिनी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से आज द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी में नए क्षेत्रों को तलाशने तथा मौजूदा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर बल दिया। नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने महामाया देवी मंदिर में पूजा की।

कुशीनगर दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नेपाल के लुम्बिनी पहुंच गए हैं, जहाँ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के मौके पर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पूरे लुम्बिनी तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

माया देवी मंदिर में प्रधानमंत्री ने की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नेपाल दौरे पर लुंबिनी के माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी पूजा में मौजूद रहें।पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और नेपाल के दौरे पर हैं। जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के काफिले के पूरे रूट पर परिंदा भी पर ना मार सके इसके लिए नेपाल प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं कुशीनगर में एटीएस, एनएसजी कमांडो समेत अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रशासन ने उत्तर प्रदेश पुलिस के 2000 से अधिक सिपाहियों की तैनाती की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 7 एसपी, 20 एसएसपी तथा 40 सीओ की भी तैनाती की गई है।

नेपाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कुशीनगर दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए नेपाल के लुम्बिनी गए। जहां बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के लुंबिनी में आयोजित पूजा अर्चना और कुछ कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मौजूद रहें। बता दें कुशीनगर और नेपाल दौरे के बाद आज देर शाम पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर जाएंगे, जहां वह मुख्यमंत्री आवास पर रात का डिनर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा योगी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ करेंगे। इस दौरान वह मंत्रियों से उनके कामकाज को लेकर चर्चा भी करेंगे।

लुंबिनी के बाद लखनऊ जाएंगे पीएम मोदी

बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुशीनगर नेपाल के लुंबिनी दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ दौरे पर जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उनके कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत करेंगे। गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ देवी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों के जायजा के लिए अधिकारियों से बड़ा बैठक किया। गौरतलब है कि यह पहला मौका होगा जब नवगठित योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर लखनऊ में योगी कैबिनेट के सभी मंत्रियों की आरटीपीसीआर टेस्ट की गई है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story