TRENDING TAGS :
‘मन की बात’: ये हैं वो दो वीरांगनाएं जिन्हें PM ने बताया शक्ति की मिसाल
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 सितंबर) को अपने 36वें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जिन दो वीरांगनाओं निधि और स्वाति का जिक्र किया क्या आपको उनके बारे में पता है। बता दें, कि इनके पति युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। बावजूद इसके इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लेफ्टिनेंट के तौर पर डिफेंस ज्वाइन किया।
पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, कि 'हमें महिला शक्ति और देशभक्ति की अनूठी मिसाल देखने को मिला। भारतीय सेना को लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि के रूप में दो वीरांगनाएं मिली हैं। वे असामान्य वीरांगनाएं है। असामान्य इसलिए, कि स्वाति और निधि के पति देश की सेवा के दौरान शहीद हो गए थे।' गौरतलब है, कि लेफ्टिनेंट स्वाति महादिक और निधि दुबे हाल ही भारतीय सेना में बतौर सैन्य अधिकारी के शामिल हुई हैं। दोनों ने 11 महीनों का कठिन प्रशिक्षण हासिल कर सेना में अधिकारी का पद हासिल किया।
ये भी पढ़ें ...मन की बात: PM मोदी बोले- विविधता सिर्फ नारा नहीं, युवा इसे अनुभव करें
कौन हैं स्वाति महादिक?
दो साल पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल महादिक शहीद हो गए थे। 38 वर्षीय स्वाति महादिक दो बच्चों की मां हैं। उनके पति कर्नल महादिक को वीरता के लिए सेना मेडल दिया गया था। उनकी नवंबर, 2015 को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंक विरोधी अभियान में मौत हो गई थी। कर्नल महादिक सेना के 21वीं पैरा स्पेशल फोर्सेज के अधिकारी थे।
ये भी पढ़ें ...सुषमा के भाषण पर राहुल बोले- कांग्रेस के विजन को मान्यता देने का शुक्रिया
आगे की स्लाइड में पढ़ें निधि दुबे की कहानी ...
रक्षा मंत्री ने दी थी उम्र में छूट
महादिक के सहर्किमयों के अनुसार, वह हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए जाने जाते थे। स्वाति अपने पति की ही तरह पिछले साल अक्टूबर में सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) का हिस्सा बनी थीं। स्वाति को सेना में ऑफिसर बनने के लिए एसएसबी की कठिन परीक्षा पास करनी पड़ी। उनके जज्बे को देखते हुए पूर्व रक्षा मंत्री ने उन्हें उम्र में छूट दी थी, ताकि वो एसएसबी की परीक्षा में बैठ सकें।
ये भी पढ़ें ...कांग्रेसी नेता देवेन्द्र पांडेय का निधन, प्लेन हाईजैक कर हुए थे मशहूर
..और ये है निधि दुबे की कहानी
निधि दुबे भी अधिकारी के तौर पर सेना में शामिल हुई हैं। निधि ने भी अपने पति को खो दिया था। उनके पति मुकेश दुबे सेना में नायक थे। पति की मौत के वक़्त निधि गर्भवती थीं। पति की मौत के बाद उनकी जिंदगी मुश्किलों भरी हो गई। ससुराल वालों ने भी उन्हें बेसहारा छोड़ दिया। लेकिन निधि ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी मेहनत और लगन के बल पर आर्मी में ऑफिसर का पद हासिल किया।