×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Heeraben turns 100: पीएम मोदी की माँ 100 साल की हुईं, मोदी ने अपनी मां के पैर धोकर जल को आंखों से लगाया

Heeraben turns 100: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन आज 100 साल की हो जाएगी। बेहद गरीबी में अपने बच्चों का पालने पोसने वाली अपनी मां से आज मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 18 Jun 2022 9:43 AM IST (Updated on: 18 Jun 2022 9:46 AM IST)
Pm modi meet mother Heeraben
X

पीएम मोदी ने धोए मां के पैर (Social media)

Modi Meet Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन पर गुजरात पहुंचे हैं। जहां उन्होंने अपनी मां से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उनके एक थाल में उनके पैर धोकर उस जल को अपनी आंखो में लगाया। इस मौके पर मां अपने बेटे को मिठाई खिलाई और आर्शीवाद के तौर पर एक शाल भेंट की।


देश में अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन आज 100 साल की हो जाएगी। बेहद गरीबी में अपने बच्चों का पालने पोसने वाली अपनी मां से आज मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। वह पहले भी अपनी मां से मिलने के लिए दिल्ली से विशेष तौर पर गुजरात आते रहे हैं। हीराबेन के परिवार ने बताया कि नरेंद्र मोदी की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए उनके गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

पीएम मोदी ने अपनी माँ को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा,''मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।''

पीएम ने लिया मां का आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर शासनिक तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी है। स्थानीय लोगों की मांग पर मोदी की मां हीरा बेन के नाम पर एक सड़क का नाम हीराबेन रखने की भी तैयारी है। गांधीनगर के मेयर की तरफ से कहा गया है। गुजरात की राजधानी के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 80 मीटर आगे तक की सड़क का नाम पूज्य हीराबा मार्ग रखने का फैसला लिया गया है।


प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर पावागढ़ मंदिर जाएंगे और बाद में वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। मोदी परिवार ने उस दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भंडारा आयोजित करने की भी योजना बनाई है।वहीं एक अन्यकार्यक्रम में वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ शामिल होंगे।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story