×

देश की जनता मेरे साथ...न पाकिस्तान से डरता हूं, न भ्रष्टाचारियों से: पीएम मोदी

कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलबुर्गी में कई योजनाओं के शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इकट्ठा हो रहे हैं मोदी को हटाने के लिए और मोदी मेहनत कर रहा है आतंकवाद को हटाने के लिए।

Dharmendra kumar
Published on: 6 March 2019 10:59 AM
देश की जनता मेरे साथ...न पाकिस्तान से डरता हूं, न भ्रष्टाचारियों से: पीएम मोदी
X

कलबुर्गी: कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलबुर्गी में कई योजनाओं के शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग इकट्ठा हो रहे हैं मोदी को हटाने के लिए और मोदी मेहनत कर रहा है आतंकवाद को हटाने के लिए।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में विकास की गति को विस्तार देते हुए आज लगभग एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करके मैं आपके पास आया हूं। उन्होंने कहा कि सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उनको व्यवस्था से जूझना ना पड़े इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें.....आयुष्मान बने पुलिस ! देखे इनका नया अवतार

'मोदी को हटाने के लिए इकट्ठा हो रहा विपक्ष'

पीएम मोदी ने कहा कि पूरा विपक्ष सिर्फ और सिर्फ मोदी को हटाने के लिए इकट्ठा हो रहा है जबकि मैं आतंकवाद को मिटाने के लिए जुटा हूं। देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जुटा हूं।' पीएम मोदी ने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासियों ने मुझे वह ताकत दी है जिससे ना तो मैं इनसे (विपक्ष) डरता हूं और ना ही पाकिस्तान से। पीएम ने दो टूक कहा कि जब तक केंद्र में मोदी रहेगा चोरों की दुकान बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें.....झूठ परोसने वाले जॉनसन एंड जॉनसन की लंका लगाने को तैयार DCGI

'मजबूर सरकार ढूंढ रहे हैं विपक्षी'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वे भ्रष्टाचार चाहते हैं। मोदी कभी यह होने नहीं देगा। उन्हें मालूम है कि अभी केंद्र में मजबूत सरकार है, इसलिए अब वे मजबूर सरकार ढूंढ रहे हैं।' कर्नाटक की वर्तमान जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, आप खुद देख लीजिए। आपके यहां मजबूर सरकार है तो स्थिति क्या है। यहां सत्ता में बैठे लोग सिर्फ भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं। हर कोई एक-दूसरे की टांग खींच रहा है।

यह भी पढ़ें.....भाजपा नेता पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!