×

मोदी ने कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास, ...पटेल PM होते तो ये समस्या ना होती

aman
By aman
Published on: 7 Feb 2018 1:03 PM IST
मोदी ने कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास, ...पटेल PM होते तो ये समस्या ना होती
X
मोदी ने कांग्रेस को याद दिलाया इतिहास, ...पटेल PM होते तो ये समस्या ना होती

नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बुधवार (07 फरवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कांग्रेस की जमकर खिंचाई की। हालांकि, पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा, बावजूद इसके पीएम मोदी कांग्रेस को इतिहास याद दिलाने से नहीं चूके। भाषण के दौरान पीएम ने कहा, 'जब आपने (कांग्रेस) भारत का विभाजन किया, देश के टुकड़े किए और जो जहर बोया उसके कारण आज ये हंगामा हो रहा है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपके जहर की कीमत आज देश चुका रहा है। आंध्र के साथ जो हुआ वह सही नहीं था। कांग्रेस ने चुनाव के लिए जो हड़बड़ी में किया, उसके कारण ही चार साल के बाद भी ये समस्या बनी हुई है।'

ये भी पढ़ें ...Live: PM मोदी का कांग्रेस को जवाब- आपके जहर की कीमत देश चुका रहा

...तो कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के पास ना होता

पीएम मोदी ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा, कि 'आपकी पार्टी की सरकार ने जब एक निर्णय लिया, तब आपके पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के आदेश के टुकड़े कर दिए थे। पीएम का इशारा राहुल गांधी के ऑर्डिनेंस फाड़ने को लेकर था। उन्होंने आगे कहा, कि 'देश में कांग्रेस में नेतृत्व के लिए चुनाव हुआ। 15 कांग्रेस कमेटियों में से 12 ने सरदार पटेल को चुना था। जबकि तीन ने नोटा दिया था। वो कौन-सा लोकतंत्र था? पंडित नेहरू को पीएम बनाया गया। अगर ऐसा ना हुआ होता तो कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के पास ना हुआ होता।'

ये भी दिलाया याद

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पूर्व नेता मणिशंकर की एक टिप्पणी का जिक्र किया और कहा, कि 'उन्होंने कहा था कि जहांगीर के बाद शाहजहां आए और उसके बाद औरंगजेब, क्या उस वक्त चुनाव हुआ था क्या? अब कांग्रेस लोकतंत्र की बात कर रही है। नीलम संजीव रेड्डी के प्रेसिडेंट नहीं बनने देने पर भी उन्होंने कांगेस की आलोचना की। जब पार्टी प्रत्याशी के विरोध में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी ने वीवी गिरी को प्रत्याशी बना दिया था।'

90 से अधिक बार किया धारा- 356 का दुरुपयोग

पीएम ने कहा, कि इस देश में 90 से अधिक बार धारा- 356 का दुरुपयोग करते हुए राज्य सरकारों को आपने उखाड़ कर फेंक दिया। आपने पंजाब, तमिलनाडु में ऐसा ही किया। जब आत्मा की आवाज उठती है तो कांग्रेस का लोकतंत्र दुबक जाता है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story