TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Narendra Modi Roadshow: PM मोदी ने दिल्ली में किया रोड शो, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे

PM Narendra Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में रोड शो किया। इस दौरान कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक बंद रही। प्रधानमंत्री बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे।

aman
Written By aman
Published on: 16 Jan 2023 4:05 PM IST (Updated on: 16 Jan 2023 4:12 PM IST)
PM Narendra Modi Roadshow
X

PM Narendra Modi Roadshow (Social Media)

PM Narendra Modi Roadshow Live Update: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से सोमवार (16 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी (PM Modi Roadshow Parliament Street) शामिल हुए। रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। पुलिस ने एहतियातन संसद मार्ग के आसपास कई रास्तों को यातायात के लिए बंद किया है। जबकि, कुछ के रूट डायवर्ट किए हैं। पीएम मोदी रोड शो के बाद बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शामिल होंगे।

दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने-जाने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। यातायात पुलिस द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी के अनुसार, रोड शो के दौरान कई मार्गों को बंद रखा गया है।

इन रास्तों से गुजरेगा रोड शो

रोड शो के चलते बाबा खड़ग सिंह मार्ग (Baba Kharag Singh Marg), कनॉट प्लेस (connaught place) आउटर सर्किल, पार्क स्ट्रीट (Park Street), शंकर रोड (Shankar Road), मिंटो रोड (Minto Road), मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड (Barakhamba Road), पंचकुईयां रोड (Panchkuian Road) , रायसीना रोड (Raisina Road), टालस्टाय रोड (Tolstoy Road), जनपथ (Janpath), फिरोजशाह रोड (Firoz Shah Road), रफी मार्ग, रानी झांसी रोड (Rani Jhansi Road), डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड (Chelmsford Road), भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड (Talkatora Road), पंडित पंत मार्ग प्रभावित रहेंगे।

Live Updates

  • 16 Jan 2023 4:04 PM IST

    NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी

    बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं। बीजेपी के सभी बड़े नेता पहले ही यहां पहुंच चुके है। 

  • 16 Jan 2023 3:59 PM IST

    2024 लोकसभा चुनाव को लेकर BJP का मंथन

    बीजेपी 'मिशन 2024' में जुटी है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का ये रोड शो और बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक मायने रखती है। कहा जा रहा है कि इसी बैठक में पार्टी अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करेगी। बैठक में शामिल होने के लिए सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

  • 16 Jan 2023 3:56 PM IST

    पीएम मोदी का रोड कन्वेंशन सेंटर तक जाएगा

    दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है। रोड शो पटेल चौक (Patel Chowk) से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (NDMC Convention Center) तक जाएगा। यहां पीएम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। 

  • 16 Jan 2023 3:54 PM IST

    पीएम मोदी का रोड शो शुरू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली में रोड शो शुरू हो चुका है। पीएम के इस मेगा रोड शो को देखने भारी संख्या में लोग उमड़े हैं। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। 

  • 16 Jan 2023 3:40 PM IST

    बीजेपी के लिए बैठक अहम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने के अंत में पूरा हो रहा है। क्योंकि, अभी पार्टी के संगठन चुनाव नहीं हुए हैं। इसलिए 'बीजेपी मिशन 2024' (BJP mission 2024) काम कर रही है। 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए संभवतः जेपी नड्डा के कार्यकाल का विस्तार भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया जा सकता है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी। जिसे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वरिष्ठ पार्टी नेता तथा वरिष्ठ पदाधिकारी आदि शामिल होंगे। बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story