×

राजकोट में पीएम ने किया रोड शो, उमड़ी भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

Rishi
Published on: 29 Jun 2017 5:10 PM IST
राजकोट में पीएम ने किया रोड शो, उमड़ी भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
X

राजकोट: पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को राजकोट में रोड शो भी किया। उन्होंने गाड़ी के दरवाजे पर खड़े हो कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सभास्थल पहुंचते ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगा कर उनका स्वागत किया। उनके साथ राज्य के राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद रहे। वह प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों में अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें...साबरमती आश्रम में बोले PM मोदी – गौरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं

पीएम मोदी ने सामाजिक अधिकारिता शिविर में कहा, 'दिव्यांग सारे समाज की जिम्मेदारी होती है, पूरे देश का दायित्व होता है। सबका साथ, सबका विकास के लिए सरकार संकल्पित है। पिछले 25-30 साल में दिव्यंगों की लिए 150 कार्यक्रम हुए, लेकिन तीन साल में हमने 5500 कार्यक्रम आयोजित किए। बता दें कि पीएम मोदी की यह चौथी गुजरात यात्रा है। यहां इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

और क्या बोले पीएम मोदी ?

-मैं स्टार्ट-अप्स से आग्रह करता हूं कि इनोवेशन और तकनीक के द्वारा किस तरह दिव्यांगों को फायदा पहुंच सकता है इसके नए-नए रास्ते खोजें।

-जिस परिवार में दिव्यांग पैदा होता है उसे उस दिव्यांग पर काफी समय और धन लगाना पड़ता है, पर आप समझिए परमात्मा को लगा कि उस व्यक्ति का ख्याल रखने के लिए यह परिवार ही सक्षम है तभी वह दिव्यांग आपके यहां पैदा हुआ है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story