TRENDING TAGS :
PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नेपाल-भारत रक्षा सहयोग परस्पर आश्रित
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कि 'भारत और नेपाल के बीच रक्षा सहयोग दोनों देशों की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए बहुत जरूरी है।' गुरुवार को दोनों देशों ने 8 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसमें से चार भूकंप के बाद नेपाल के पुर्ननिर्माण कार्य से संबंधित है।
मोदी ने यहां भारत के दौरे पर आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान में कहा, 'रक्षा क्षेत्र में सहयोग हमारी उच्च प्राथमिकता है। हमारे रक्षा हित एक-दूसरे पर निर्भर हैं और एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।' उन्होंने कहा, कि दोनों देशों के बीच की खुली सीमा को सुरक्षित करने की जरूरत है। इसके लिए दोनों देशों की रक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग बहुत जरूरी है।
पीएम मोदी का यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सिक्किम क्षेत्र में गतिरोध की स्थिति कायम है। वहीं, पनबिजली क्षेत्र में सहयोग पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि 'दोनों पक्ष चल रही परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के प्रयासों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।'