×

योग छोड़ मां से मिलने पहुंचे PM मोदी, साथ नाश्ता भी किया

aman
By aman
Published on: 10 Jan 2017 9:07 AM IST
योग छोड़ मां से मिलने पहुंचे PM मोदी, साथ नाश्ता भी किया
X

अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार से शुरू हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने सोमवार को गुजरात पहुंचे। वो आठवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह पीएम मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।



इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए भूमिपूजन किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे। गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने 250 करोड़ रुपए की लागत से गांधीनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने का निर्णय लिया है।

रेलवे ट्रैक के ऊपर होगा होटल

दरअसल, गांधीनगर में देश का पहला ऐसा 5 स्टार होटल बनने जा रहा है, जो रेलवे ट्रैक के ऊपर हवा में होगा। इस होटल में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। होटल में कुल 300 कमरे होंगे। गांधीनगर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बनने वाले इस फाइव स्टार होटल के लिए राज्य सरकार और रेल मंत्रालय की कंपनी के बीच करार हुआ है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story