TRENDING TAGS :
पीएम मोदी का ममता पर तीखा हमला, कहा- गरीबों को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं दीदी
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में मां, माटी, मानुष के नाम पर जिनको आपने सत्ता दी, जिनको कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्ति दिलाने का जिम्मा दिया। उन्होंने वही खून-खराबे की राजनीतिक संस्कृति को अपना बना लिया है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री ने एक रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस, तृणमूल समेत लेफ्ट पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं।
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में मां, माटी, मानुष के नाम पर जिनको आपने सत्ता दी, जिनको कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्ति दिलाने का जिम्मा दिया। उन्होंने वही खून-खराबे की राजनीतिक संस्कृति को अपना बना लिया है।
यह भी पढ़ें......बहराइच: दहेज की बलि चढ़ी महिला! कुंडे से लटकता मिला शव
उन्होंने कहा कि आज स्थिति है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं, लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है। शासन टीएमसी के जगाई और मधाई चला रहे हैं। टीएमसी की सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों के अधिकार हैं, दलालों के अधिकार हैं।
यह भी पढ़ें......जम्मू-कश्मीर का तीसरा डिवीजन बना लद्दाख, मुख्यालय होगा लेह
प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं, बंगाल के गरीबों और मध्यमवर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लूटने के लिए छोड़ दिया है।' इतना ही नहीं, पीएम ने चिटफंड घोटाले में सबूत मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करने को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी की मुख्य बातें.....
-पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण ही आज देश के विकास को गति मिल रही है। अगर आपने साढ़े 4 साल पहले एक मजबूत सरकार के लिए वोट नहीं दिया होता, तो दशकों से लटका भारत- बांग्लादेश सीमा विवाद आज भी नहीं सुलझ पाता।
यह भी पढ़ें......AIADMK के 2 पत्तों वाले चुनाव चिह्न पर दिल्ली HC ने फैसला रखा सुरक्षित
-महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है।
-तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है।
-कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है।
-राजीव गांधी के समय, शाह बानो केस में कांग्रेस ने जो गलती की थी, अब वही गुनाह उसने कर दिया है। वह भूल गई है कि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को कितने बुरे दौर से गुजरना होता है, कितने संकटों से गुजरना होता है।