TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी की पाक को चेतावनी, कहा- हम किसी को छेड़ते नहीं, छेड़ने वाले को छोड़ते नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Feb 2019 10:04 AM IST
PM मोदी की पाक को चेतावनी, कहा- हम किसी को छेड़ते नहीं, छेड़ने वाले को छोड़ते नहीं
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद से देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। हमले के तार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्‍ट्र के धुले में आयोजित जनसभा में पाकिस्‍तान पर इशारों-इशारों में करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है।

यह भी पढ़ें.....यूपी: आधी रात के बाद सौ से ज्यादा पीसीएस अफसरों के तबादले

हर आंसू का जवाब लिया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें। यह संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, यह शोक का समय है। लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा।'

यह भी पढ़ें.....भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, उत्पादों के आयात पर लगाया 200% शुल्क

भारत नई रीति और नई नीति का देश

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, 'भारत नई रीति और नई नीति का देश है, यह अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है। ये हमारे सुरक्षाबलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी। हमारे बहादुर सुरक्षाबल, बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला हो या फिर बम देने वाला, किसी को चैन से सोने नहीं देंगे।'

यह भी पढ़ें.....वंदे मातरम एक्सप्रेस का कॉमर्शियल रन शुरू, सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना

'हर मां को मैं नमन करता हूं'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे शहीदों ने, हमारे जवानों ने हमेशा से देश को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी हैं। एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है। महाराष्ट्र की मिट्टी ने भी सपूतों को खोया है। खानदेश की धरती से देश के सभी बहादुर सपूतों को और उनको जन्म देने वाली हर मां को मैं नमन करता हूं।'



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story