×

PM Modi Snorkeling: प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप में की स्नॉर्कलिंग, कहा- 'जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं...'

PM Modi at Lakshadweep: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम ने यहां के लोगों का धन्यवाद किया। बोले, 'हमारा लक्ष्य विकास करना है।'

aman
Report aman
Published on: 4 Jan 2024 3:38 PM IST (Updated on: 4 Jan 2024 3:48 PM IST)
PM Modi Snorkeling
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप दौरे के दौरान स्नॉर्कलिंग की (Social Media) 

PM Modi Lakshadweep Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे के दौरान स्नॉर्कलिंग (PM Modi Snorkeling) की है। प्रधानमंत्री ने इसकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा, 'जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए। मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया। यह आनंददायक अनुभव था।'

पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की। जिसमें आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat), पीएम-किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi), पीएम-आवास और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जैसी योजनाओं से लाभान्वित लोग शामिल थे।

PM मोदी- लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं है। यह परंपराओं की एक विरासत है। लोगों की भावना का एक प्रमाण है। मेरी यात्रा सीखने और बढ़ने की एक समृद्ध यात्रा रही है।'

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने आगे कहा, मुझे लक्षद्वीप (Lakshadweep News) के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और स्थानीय लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने कहा, मुझे अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं द्वीप के लोगों को लिए धन्यवाद देता हूं।'

पीएम ने बताया क्या है लक्ष्य?

प्रधानमंत्री ने यहां अपना लक्ष्य भी बताया। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार का लक्ष्य विकास के माध्यम से लोगों के जीवन का उत्थान करना है। भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण के अतिरिक्त बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, तेज़ इंटरनेट और पीने के पानी के अवसर पैदा करने हैं। साथ ही साथ जीवंत स्थानीय संस्कृति का जश्न मनाने के बारे में भी है। वे इसी भावना को दर्शाते हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story