PM ने संसद में कहा- नहीं बनेगी महा मिलावट वाली सरकार

लोकसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में इस चर्चा का जवाब दे रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्थक चर्चा के लिए पूरे सदन को दिया। उन्होंने कहा कि सभी ने सार्थक चर्चा की और कुछ आलोचनाएं भी हुईं हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 7 Feb 2019 1:07 PM GMT
PM ने संसद में कहा- नहीं बनेगी महा मिलावट वाली सरकार
X

नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के महागठबंधन पर तंज कसते हुए उसे महा मिलावट बताया। पीएम मोदी ने कहा कि महा मिलावट वाली सरकार दिल्ली नहीं पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पहचान ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए है। पीएम ने कहा कि मोदी की आलोचना कीजिए, सरकार की नीतियों की आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना करते-करते देश की की बुराई मत कीजिए।

यह भी पढ़ें.....रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी के सवालों की बौछार, आज फिर हुई पेशी

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का पैसा पारदर्शिता के लिए है, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के लिए है। मुझ पर बेसिर पैर के आरोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि यह चुनाव का वक्त है। इसलिए हर किसी की मजबूरी है कि कुछ तो प्रभाव रहता ही है। मैं यह देख रहा हूं कि लोग मोदी की आलोचना करते-करते, भाजपा की आलोचना करते-करते देश की बुराई करने लगते हैं। ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए। पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि लोग लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश की बुराई कर रहे हैं। ऐसा करने वालों का चेहरा बेनकाब हो रहा है।

कांग्रेस ने संस्थाओं को नष्ट किया:

पीएम मोदी ने कहा कि मुझ पर संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया जाता है जबकि यह काम कांग्रेस ने किया है। इसी कांग्रेस के एक नेता ने योजना आयोग को चाकरों का समूह कहा है। कांग्रेस अपनी विफलता ईवीएम के सहारे टालती है। इंदिरा गांधी ने देश की सरकारों को 50 बार गिराया। भारतीय सेना पर सवाल खड़ा करने वाले हमारी सरकार पर हमला करते हैं। सेना पर तख्तापलट का झूठा आरोप लगाते हैं।

यह भी पढ़ें.....अतीक अहमद के गुर्गो द्वारा जमीन कब्जा करने के मामले में HC ने सरकार से मांगा जवाब

कांग्रेस के ही लोग महाभियोग का नाम लेकर न्यायपालिका को डराने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल कांग्रेस ने थोपा, लेकिन कहते हैं कि मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है। सेनाध्यक्ष को गुंडा कांग्रेस ने कहा और कहते हैं कि मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है। मोदी पर उंगली उठाने से पहले आपको सोचना चाहिए कि चार उंगलियां आपकी तरफ है। हम वो नहीं हैं जो चुनौतियों से भागते हैं। हम चुनौतियों का सामना करते हैं और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करते हैं।

जो बाहर बोलते हैं वही भीतर भी:

पीएम ने कहा कि खडग़े जी ने कहा कि मोदी जी जो बाहर बोलते हैं, वही राष्ट्रपति ने यहां कहा। इसका मतलब साफ है कि आप भी मानते हैं कि आप मानते हैं कि आप बाहर कुछ और अंदर कुछ बोलते हैं और हम हमेशा सच बोलते हैं वो संसद हो या कोई जनसभा। यही हमारी विशेषता है कि हम बिल्कुल पाक साफ हैं।

गरीब ही मेरा इमान:

पीएम ने कहा कि जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है उनसे मैं कहना चाहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं। गरीब ही मेरा इमान है, वही मेरी जिंदगी हैं। मैं उन्हीं के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि सदन में महंगाई को लेकर सच्चाई से परे बातें हुईं। उन्होंने कहा कि महंगाई पर जो गाने प्रसिद्ध हुए तब दोनों ही बार कांग्रेस की सरकार थी। एक बार इंदिरा सरकार और दूसरा बार रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी। जब-जब कांग्रेस सत्ता में आई है तब-तब महंगाई बढ़ी है।

यह भी पढ़ें.....यहां लगी फीडर में आग, डेढ़ लाख आबादी अंधेरे में

राफेल को लेकर कांग्रेस पर पलटवार:

राफेल पर कांग्रेस के वार पर मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट हर पहलू को देख चुकी है। हमने रक्षा सौदों में पारदर्शिता लाई है। हकीकत यह है कि कांग्रेस देश की वायुसेना को मजबूत नहीं बनाना चाहती और इसीलिए इस मुद्दे को उछालकर विरोध जता रही है।

पीएम मोदी ने संसद में कही ये बड़ी बातें

सूरज जायेगा भी तो कहाँ

उसे यहीं रहना होगा

यहीं हमारी सांसों में

हमारी रगों में

हमारे संकल्पों में

हमारे रतजगों में

तुम उदास मत होओ

अब मैं किसी भी सूरज को नही डूबने दूंगा: पीएम मोदी

संविधान संशोधन करके हमने गरीब युवाओं को, उनके सपने साकार करने के लिए एक सुविधा दी है। एससी/एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग की व्यवस्था को बिना हाथ लगाए, गरीबों को 10% आरक्षण दिया है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें.....कमल हासन ने कहा- तमिलनाडु और पुडुचेरी में अकेले लड़ेंगे सभी सीटों पर चुनाव

हमारी सरकार देश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम कर रही है। हार्ट स्टेंट, घुटने की सर्जरी और दवाओं की कीमतें लगातार कम हो रही हैं, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति की मदद हो रही है: पीएम मोदी

चुनौतियों को ही चुनौती देकर सामान्य मानवी की आशा को पूरा करने में हम जुटे हैं : पीएम मोदी

महात्मा गांधी बहुत पहले समझ गए थे और उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए। इसीलिए मैं ये काम कर रहा हूं, क्योंकि कांग्रेस मुक्त भारत मेरा नहीं महात्मा गांधी का सपना था: पीएम मोदी

55 साल सत्ता भोगकर कुछ लोग अपने आपको शहंशाह मानते हैं। हर किसी को अपने से निकृष्ट मानते हैं, सबको अपमानित करना उनका स्वाभाव बन गया है: पीएम मोदी

देश की रक्षा कर रहें जवानों के लिए कांग्रेस संवेदनहीन थी। जब 10 साल तक इनकी सरकार थी, तो इन्होंने सेना, वायुसेना और नौसेना की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया: पीएम मोदी

जो लोग देश से भाग गए थे, वो ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी जी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए: पीएम मोदी

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story