TRENDING TAGS :
PM Modi Speech on Delhi Result: 27 साल बाद दिल्ली में बंपर जीत का जश्न मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री, मोदी-मोदी के लगे नारे
PM Modi Speech on Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत पर जश्न मनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। वह यहां कार्यकताओं को संबोधित करेंगे।
PM Modi Speech on Delhi Election Result 2025
PM Modi Speech on Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद बंपर जीत दर्ज की है। बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकाताओं में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जश्न मनाने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के यहां पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। पीएम मोदी मुख्यालय में कार्यकताओं को संबोधित कर रहे हैं। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजदू रहे।
पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रण करने के से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यालय में उपस्थित कार्यकताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता जनार्दन, जिन्होंने भाजपा को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भरपूर आशीर्वाद दिया है, इसके लिए मैं दिल्ली की जनता का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं और धन्यवाद देता हूं।
मोदी दिल्ली के दिल में बसते हैं
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं उन तमाम कार्यकर्ताओं को जिन्होंने दिनरात मेहनत की, घर-घर गए, पार्टी के प्रति, प्रधानमंत्री जी की नीतियों के प्रति जनता के उत्साह को वोट में बदलने में आपने यानी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया। मेहनत की ऐसे सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने एक स्पष्ट संदेश दिया है।लोकसभा में आपने 7 की 7 सीटों पर भाजपा को विजयश्री दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई। ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं।
दिल्ली का ये है चुनाव स्थिति
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो यहां अभी मतों की गिनती जारी है। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। बता दें कि दिल्ली कुल 70 विधानसभा सीटों वाला राज्य है। बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत पड़ती है। वहीं बीजेपी इस चुनाव में बहुमत से 12 सीट आगे है।
मिल्कीपुर में 15 साल बाद जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की एक सीट मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। चुनाव नतीजे सामने आ गए हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इस पर 15 साल बाद सपा को हार का सामना करना पड़ा।