TRENDING TAGS :
ओडिशा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने सरकार चलाई या 'मिशेल मामा' का दरबार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान की शुरुआत मयूरभंज जिले के बारीपदा से की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विभिन्न परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास किया।
भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान की शुरुआत मयूरभंज जिले के बारीपदा से की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विभिन्न परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि विकास, सबका विकास, तेज़ विकास और संपूर्ण विकास - ये केंद्र सरकार के संस्कार हैं। बीते साढ़े 4 वर्षों से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके।
यह भी पढ़ें.....गोकशी के आरोपी की याचिका खारिज, 12 क्विंटल मांस के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। उन्होंने कहा कि मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं। देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि खुलासा हुआ है कि इस राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी। प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी। उन्होंने कहा कि संभवत: जितनी जानकारी खुद प्रधानमंत्री को नहीं होती थी, उससे भी ज्यादा जानकारी बिचौलिए को रहती थी।
यह भी पढ़ें.....प्रधानमंत्री और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, केस दर्ज
'मिशेल की चिट्ठी से खुलासा हुआ है'
प्रधानमंत्री ने कहा कि इनको ये साफगोई, ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है, क्योंकि इनके राज खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखबारों में एक रिपोर्ट आई है। हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राज़दार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 के बीच, कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई, अब ये देश, देख भी रहा है और समझ भी रहा है। अब जब हमारी सरकार उनके साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें खटकने लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, रक्षा मंत्री निर्मला जी ने देश के सामने उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़ें.....कानपुर- हमीरपुर से सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के आवास पर CBI का छापा
MP में कांग्रेस की सरकार बनते ही वन्दे मातरम् किया बंद
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही उन्होंने सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने का किया और अब अपने बचने के रास्ते खोज रहें है। उन्होंने कहा कि सामान्य मानवी का सिस्टम से संघर्ष कम हो, जिन सुविधाओं का वो हकदार है, वो उसे आसानी से मिलें, सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और नई व्यवस्थाएं तैयार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब आधुनिक सड़कें होती हैं, बेहतर साफ-सुथरी ट्रेनें होती हैं, हवाई जहाज का किराया कम होता है, तो मध्यम वर्ग के लोगों की #EaseOfLiving भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि आज हम 21वीं सदी के उस पड़ाव पर हैं, जब कनेक्टिविटी पर बहुत ज्यादा काम किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए हमारी सरकार पूरे देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर निरंतर जोर दे रही है। इसमें भी पूर्वी भारत, उत्तर पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें.....झूठ के नामकरण- झूठ की अपनी महत्ता, अपनी उपयोगिता
उन्होंने कहा कि आज हम 21वीं सदी के उस पड़ाव पर हैं, जब कनेक्टिविटी पर बहुत ज्यादा काम किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए हमारी सरकार पूरे देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर निरंतर जोर दे रही है। इसमें भी पूर्वी भारत, उत्तर पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।