×

PM मोदी का चर्चित सूट गिनीज बुक में शामिल, सबसे महंगे परिधान की मिली मान्यता

aman
By aman
Published on: 20 Aug 2016 3:21 PM GMT
PM मोदी का चर्चित सूट गिनीज बुक में शामिल, सबसे महंगे परिधान की मिली मान्यता
X

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी के चर्चित सूट को अब 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया है। पीएम मोदी के जिस सूट ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी को अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नीलामी में बिके दुनिया के सबसे महंगे सूट के तौर पर मान्यता दी है।

ये भी पढ़ें ...राजधानी से भी तेज दौड़ेगी ये मिल्क वैन, रफ्तार सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप

-जिस वक्त इस सूट की नीलामी हुई थी यह सुर्ख़ियों में रही थी।

-इसकी बोली लगाने को लेकर कई लोग कतार में थे।

-आखिरकार सूरत के हीरा व्यापारी लालजीभाई पटेल (62 साल) ने 4.31 करोड़ में रुपए में इसे खरीदा था।

-इस रकम को गंगा नदी के लिए चलाए जा रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए दिया गया।

ये भी पढ़ें ...RBI गवर्नर पर सस्पेंस खत्म, उर्जित पटेल होंगे रघुराम राजन के उत्तराधिकारी

ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने इस सूट को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान पहना था। इस सूट की विपक्षी पार्टियों ने खूब आलोचना की थी। इस सूट पर पीएम मोदी का पूरा नाम गोल्डन लेटर्स में लिखा है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story