पीएम मोदी ने किया जलीकट्टू का समर्थन, कहा- तमिलनाडु की प्रगति करना हमारी प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा उन्हें तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति पर बहुत गर्व है। तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

By
Published on: 21 Jan 2017 4:49 AM GMT
पीएम मोदी ने किया जलीकट्टू का समर्थन, कहा- तमिलनाडु की प्रगति करना हमारी प्राथमिकता
X

तमिलनाडुः जलीकट्टू से प्रतिबंध हटाने को लेकर हो रहे विरोध के बाद अब केंद्र सरकार भी इसके पक्ष में आ गई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बारे में तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु की प्रगति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।





बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों में संशोधन किया और इसका मसौदा शुक्रवार को सुबह केंद्र सरकार के पास भेजा था। जिसपर गृह मंत्रालय ने पर्यावरण मंत्रालय और कानून मंत्रालय की राय मांगी थी। दोनों मंत्रालयों की सहमति मिलने के बाद सरकार ने अंतिम मुहर के लिए इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ही इस पर फैसला लेंगे।

जलीकट्टू का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘प्रिवेंशन अॉफ क्रूअलिटी टू एनिमल एक्ट’ के तहत इस स्पोर्ट को बैन कर दिया था। मद्रास हाईकोर्ट ने भी इस पर दखल देने से इनकार कर दिया था।तमिलनाडू में पोंगल एक अहम् पर्व माना जाता है। इस मौके पर जलीकट्टू का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस साल इसके आयोजन को लेकर आवाजें उठी थी जो अभी तक बंद नहीं हुई।

Next Story