×

PM Modi To Visit Mauritius: 10 साल बाद 11 और 12 मार्च को मॉरीशस दौरे पर रहेंगे PM मोदी, यात्रा की ये है खास वजह

PM Modi To Visit Mauritius: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आखिरी बार 2015 में मॉरीशस का दौरा किया था।

Sakshi Singh
Published on: 7 March 2025 6:19 PM IST (Updated on: 7 March 2025 10:25 PM IST)
PM Modi To Visit Mauritius
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

PM Modi To Visit Mauritius: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 मार्च, 2025 को मॉरीशस में रहेंगे। पीए मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस समारोह में भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी भाग लेगी।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आखिरी बार 2015 में मॉरीशस का दौरा किया था। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे और देश के महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कई अन्य बैठकें करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने आगे ये भी बताया कि आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान 9-11 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे 10 मार्च को समकक्षीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे।

रणधीर जयसवाल ने बांग्लादेश के तनावपूर्ण हालात पर कहा कि हम एक शांत, स्थिर, समावेशी और विकसित बांग्लादेश का समर्थन करते हैं, जहां सभी मामलों का निपटारा लोकतांत्रिक ढंग से, समावेशी और भागीदारी पूर्ण चुनावों के जरिए किया जाता है।

बांग्लादेश पर और क्या बोले प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि भारत, बांग्लादेश में लॉ एंड ऑर्डर की ख़राब होती स्थिति को लेकर चिंतित है। यह गंभीर अपराधों के लिए सज़ा पाने वाले हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और भी बदतर हो गई है। जायसवाल ने कहा कि हम लगातार इस बात को रेखांकित करते आए हैं कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं, अन्य अल्पसंख्यकों, उनकी संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की है।

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story