×

संयुक्त राष्ट्र में स्वराज की हुंकार पर बोले पीएम मोदी- शाबाश सुषमा जी

Gagan D Mishra
Published on: 24 Sept 2017 3:01 AM IST
संयुक्त राष्ट्र में स्वराज की हुंकार पर बोले पीएम मोदी- शाबाश सुषमा जी
X
संयुक्त राष्ट्र में स्वराज की हुंकार पर बोले पीएम मोदी- शाबाश सुषमा जी

नई दिल्ली: यूएन में पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने के बाद जहाँ पूरा देश सुषमा स्वराज के भाषण की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। वही पीएम मोदी ने भी खुद ट्वीट कर विदेश मंत्री को शाबाशी दी है । ऐसा नहीं है सिर्फ सरकार ही सुषमा के यूएन में दिए गए गरीबी और वैश्विक चुनौतियों पर भाषण की तारीफ कर रही है विपक्ष भी उनका मुरीद हो गया है ।

यह भी पढ़ें...UN से सुषमा की हुंकार! हैवानियत दिखाने वाले हमें इंसानियत सिखा रहे

पीएम मोदी ने सुषमा की तारीफ में लगातार तीन ट्वीट कर कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन में अतुलनीय दिया है । उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत का गर्व बढाया है ।



दूसरे ट्वीट में मोदी ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में वैश्विक चुनौतियों को पहचानने की दूरदृष्टि दिखी और उन्होंने एक अच्छी दुनिया बनाने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को मजबूती से स्थापित किया। इसके लिए सुषमा स्वराज की सराहना होनी चाहिए।





वहीँ, सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि पीएम के कोमल शब्दों के लिए धन्यवाद।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story