×

पीएम मोदी ने किया ट्वीट- काशी के लोगों को शत-शत नमन, उत्तराखंड की जीत बेहद खास

Rishi
Published on: 11 March 2017 4:15 PM IST
पीएम मोदी ने किया ट्वीट- काशी के लोगों को शत-शत नमन, उत्तराखंड की जीत बेहद खास
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके यूपी में बीजेपी का वनवास खत्म होने पर जनता को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत विकास सुशासन की जीत है। साथ ही उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी। मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के जज्बे को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने पूरे चुनाव में जमीनी स्तर पर बिना थके काम किया और जनता का दिल जीता।

पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना उनके यह जीत मुमकिन नहीं थी। उन्होंने अपने अथक प्रयास से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। साथ ही पंजाब में हार को भी स्वीकारा। उन्होंने 10 साल तक वहां सत्ता में बने रहने के लिए पंजाब की जनता का भी आभार व्यक्त किया।



















Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story