TRENDING TAGS :
पीएम मोदी ने किया ट्वीट- काशी के लोगों को शत-शत नमन, उत्तराखंड की जीत बेहद खास
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके यूपी में बीजेपी का वनवास खत्म होने पर जनता को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत विकास सुशासन की जीत है। साथ ही उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी। मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के जज्बे को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने पूरे चुनाव में जमीनी स्तर पर बिना थके काम किया और जनता का दिल जीता।
पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना उनके यह जीत मुमकिन नहीं थी। उन्होंने अपने अथक प्रयास से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। साथ ही पंजाब में हार को भी स्वीकारा। उन्होंने 10 साल तक वहां सत्ता में बने रहने के लिए पंजाब की जनता का भी आभार व्यक्त किया।
Next Story