TRENDING TAGS :
PM Modi ने X पर बनाया रिकॉर्ड, 100 मिलियन हुए फॉलोअर्स, बन गए सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल नेता
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स), दुबई के शासक शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स) जैसे अन्य वर्ल्ड लीडर्स से काफी आगे निकल गए हैं।
PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब उनके नाम एक और उपलब्धि रविवार को दर्ज हो गई। पीएम मोदी के रविवार यानी 14 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए। इसके साथ वो अब सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स), दुबई के शासक शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स) जैसे अन्य वर्ल्ड लीडर्स से काफी आगे निकल गए हैं। भारत में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या अन्य भारतीय राजनेताओं से कहीं अधिक है। रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।