TRENDING TAGS :
New Parliament Building: नए संसद भवन पर लगे विशालकाय अशोक स्तंभ का PM मोदी ने किया अनावरण, जानें खासियत
दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन की छत पर 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ लगाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उसी अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा स्पीकर भी थे।
New Parliament Building : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बन रहे नए संसद भवन (New Parliament Building) का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (11 जुलाई 2022) नए संसद भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ (Ashok Stambh) का अनावरण किया।
नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तंभ के अनावरण मौके पर पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) भी मौजूद थे। मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला खासे उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा, 'अगला शीतकालीन सत्र (Next Winter Session) नए संसद भवन में होने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।'
अशोक स्तंभ चिन्ह की क्या है खासियत?
जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन की छ्त पर लगे जिस 'अशोक स्तंभ चिन्ह' का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अनावरण किया, उसका वजन करीब 9500 किलोग्राम है। कांस्य के इस राष्ट्रीय प्रतीक की ऊंचाई 6.5 मीटर है। यह पूरी तरह कांस्य (कांसे) से निर्मित है। इस स्तंभ के सपोर्ट में एक लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना भी निर्मित की गई है। बता दें कि, इस अशोक स्तंभ चिन्ह (Ashoka Pillar Symbol) को आठ चरणों की प्रक्रिया के बाद तैयार किया गया है। नए संसद भवन की छत पर लगे इस राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा तथा प्रक्रिया, मिट्टी मॉडलिंग (clay modeling) और कंप्यूटर ग्राफिक्स (computer graphics) से लेकर कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक की तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों में की गई है।
1200 करोड़ रुपए हो सकता है बजट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बन रहे इस नए संसद भवन के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च की संभावना है। बताया जा रहा है कि ये खर्च स्टील (steel), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) तथा अन्य कार्यों पर बढ़ा रहा है। इस बढ़े खर्च के लिए सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) को लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो इस वृद्धि के बाद संसद भवन निर्माण का कुल बजट बढ़कर 1200 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
पीएम ने निर्माण में लगे मजदूरों से पूछा हाल
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का घूमकर जायजा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां काम में जुटे श्रमिकों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने मजदूरों से उनका हालचाल जाना। मजदूरों के लिए ये लम्हा बेहद खास रहा। उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, कि पीएम उनसे खास तौर पर मिलने आए।