×

PM मोदी ने किया पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण, बोले- 'उनके रोपे बीज आज वट वृक्ष बन चुका है'

PM Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, 'ये उन्हीं के नाम पर दीन दयाल उपाध्याय पार्क है और सामने बीजेपी का दफ्तर। उन्हीं के रोपे हुए बीज से आज ये वट वृक्ष बन चुकी है।'

aman
Report aman
Published on: 25 Sept 2023 8:47 PM IST (Updated on: 25 Sept 2023 9:09 PM IST)
PM Modi on Deendayal Upadhya
X

PM Modi (Social Media)

PM Modi on Deendayal Upadhya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 सितंबर) को राजधानी दिल्ली में बीजेपी ऑफिस के सामने बने पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा (Statue of Pandit Deendayal Upadhyay) का अनावरण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'उनका जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा रहा था। मेरा जीवन भी रेल की पटरी से ही जुड़ा है। उन्होंने आगे कहा, 'कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने का हमारा सेवा अभियान ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है।'

आपको बता दें, वर्ष 1916 में मथुरा में जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज जन्म जयंती है। दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

PM मोदी- उनके रोपे बीज आज वट वृक्ष बन चुके हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'ये दीन दयाल उपाध्याय पार्क है। सामने बीजेपी का दफ्तर है। उन्हीं के रोपे हुए बीज से आज ये वट वृक्ष बन चुकी है। उन्होंने कहा, ये प्रतिमा हमें हमारे अंत्योदय के संकल्प की याद दिलाती रहेगी। हमें देश में राजनीतिक शुचिता को हमेशा बनाए रखना है। मैं पंडित दीनदयाल के चरणों में नमन करता हूं।'

'महिलाओं की उचित भागीदारी बिना...'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'दीनदयाल जयंती (Deendayal Jayanti) से पहले संसद में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (Nari Shakti Vandan Adhiniyam) पास हुआ है। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के बिना लोकतांत्रिक अखंडता (Democratic Integrity) की बात नहीं कर सकते। यह हमारी वैचारिक जीत भी है।' प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'राजनीति में महिलाओं की उचित भागीदारी के बिना हम समावेशी समाज, लोकतांत्रिक एकीकरण की बात नहीं कर सकते।'

प्रतिमा का लोकार्पण करना मेरा सौभाग्य- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, आज की शाम मुझे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा के लोकार्पण का अवसर मिला, ये कितना अद्भुत और सुखद संयोग है। उन्होंने कहा, आज मुझे जयपुर में धानक्या रेलवे स्टेशन (Dhankya Railway Station) जाने का सौभाग्य मिला। बीजेपी सरकार के दौरान वहां स्मारक बना। काशी के पास ही दीनदयाल जी ने जहां अंतिम सांस ली, वहां भी उनका स्मारक बना है। पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा वहां भी आपको जाना चाहिए।'

'पंडित दीनदयाल के विचार आज भी प्रभावी'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये भी जोड़ा कि, 'सदियों तक देश मुश्किल हालात में फंसा था। आजादी के बाद भी नए विचार के लिए रास्ते कठिन थे। उस समय भी पंडित दीनदयाल ने अपना जीवन न्योछावर किया। मेरा मानना है कि अगर उनकी अचानक और रहस्यमय मृत्यु नहीं हुई होती, तो भारत का भाग्य दशकों पहले बदलना शुरू हो जाता। उनके विचार आज भी प्रभावी हों, उनके जीवित रहते उनके विचारों का कितना गहरा असर पड़ता।'

'भारत को उसका वह स्वर्णिम भविष्य दें'

उन्होंने कहा, 'आजादी के अमृत काल में हम उन्हीं के विचारों से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। अब हमारी जिम्मेदारी है, कि हम भारत को उसका वह स्वर्णिम भविष्य दें, जिसका सपना कभी पंडित दीनदयाल जी ने देखा था।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story