TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

India's G20 Presidency: PM मोदी ने G-20 के नए लोगो-थीम-वेबसाइट का किया अनावरण,..कमल चिन्ह पर ये बोले

India's G20 Presidency: पीएम मोदी ने भारत की G-20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अनावरण किया।   

aman
Written By aman
Published on: 8 Nov 2022 5:32 PM IST (Updated on: 8 Nov 2022 5:32 PM IST)
India G20 Presidency
X

India G20 Presidency (Pic: Social Media)

India's G20 Presidency: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (08 नवंबर) को भारत की G- 20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए G-20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। भारत एक दिसंबर से इंडोनेशिया से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। G20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit 2022) का आयोजन इस साल 15 से 16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली शहर में किया जा रहा है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा था, कि G-20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। मंत्रालय ने ये भी कहा, 'देश की G20 की अध्यक्षता के ये लोगो, थीम और वेबसाइट भारत के संदेश तथा दुनिया के प्रति उसकी व्यापक प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित करेगा।

क्या है G- 20?

आपको बता दें, G-20 ऐसे देशों का समूह है जिसमें दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्था एक मंच है पर दिखती है। इनमें भारत, अर्जेंटीना, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं।

PM मोदी- देश के सामने बड़ा अवसर है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 के लोगो-थीम और वेबसाइट के अनावरण के बाद अपना संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा, कि 'आप कल्पना कर सकते हैं कि आजादी के इस अमृत काल में देश के सामने ये कितना बड़ा अवसर आया है। आज ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। भारत का कद और गौरव दोनों बढ़ाने वाली बात है।'

पीएम ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने भारत की G20 अध्यक्षता के लोगो और वेबसाइट लांच के दौरान कहा, 'इस लोगो (Logo) और थीम (Theme) के जरिए हमने एक संदेश दिया है। ये भारत के बढ़ते कद को दिखाता है। उन्होंने कहा, मैं भारत की G-20 अध्यक्षता के इस ऐतिहासिक मौके देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। पीएम ने 'वसुधैव कुटुम्बकम' की बात करते हुए विश्व के प्रति भारत की करुणा को बताया। वो बोले, G-20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य, विश्व की 85 प्रतिशत जीडीपी (GDP) का प्रतिनिधित्व करता है। G-20 उन 20 देशों का ग्रुप है, जो दुनिया के 75 फीसदी व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है। पीएम ने कहा, भारत अब इस G-20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है। भारत इसकी अध्यक्षता करने वाला है।'

Logo में कमल आशा का प्रतिनिधित्व करता है

पीएम मोदी ने कहा, कि 'G-20 का ये लोगो केवल प्रतीक चिन्ह नहीं है। बल्कि, ये एक संदेश है। यह एक भावना है, जो हमारी रगों में है। उन्होंने कहा, यह एक संकल्प है जो हमारी सोच में शामिल रहा। इस Logo और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है। पीएम ने युद्ध से मुक्ति के लिए बुद्ध के जो संदेश दिए हैं, हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं। G-20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है। उन्होंने कहा, G-20 के लोगो में कमल का प्रतीक, आशा का प्रतिनिधित्व करता है।'

'ये 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक'

पीएम मोदी ने कहा, कि 'आज जब भारत G-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक है। यह 130 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व है। उन्होंने कहा, आज दुनिया इलाज की जगह 'आरोग्य' की तलाश में है। हमारा आयुर्वेद, हमारा योग जिस पर आज दुनिया में नया उत्साह और विश्वास है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story