TRENDING TAGS :
जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के दौरे पर पीएम मोदी
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना रवाना हो गए। यहां राजधानी ब्यूनस आयर्स में 30 नवंबर और एक दिसंबर को आयोजित होने वाले 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। मोदी 2 दिसंबर को स्वदेश लौटेंगे।
ट्रंप और आबे के साथ करेंगे बैठक इस यात्रा के दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात होगी। इसके अलावा सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री वहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ बैठक करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएनए) जॉन बोल्टन ने इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें.....अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन, छाया रहेगा तेल की कीमतों का मुद्दा
नई और आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, 'जी-20 ने तेजी से बढ़ रही वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास और समृद्धता के लिए भारत के प्रयास, पारदर्शी और स्थायी विकास के लिए भारत के प्रयासों को दर्शाते हैं। यही इस सम्मेलन का थीम भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि वो वहां दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नई और आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। रवाना होने से पहले जारी अपने बयान में मोदी ने कहा कि 10 साल के अपने अस्तित्व में जी-20 स्थिर और सतत वैश्विक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा है।
यह भी पढ़ें.....प्रियंका चोपड़ा की शादी में पीएम मोदी को न्योता, इधर परिणीति ने निक से रखी ये डिमांड
उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य विकासशील देशों और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए खास तरह का महत्व रखता है जो आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही विशाल अर्थव्यवस्था है। मोदी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि और समृद्धि में देश का योगदान, निष्पक्ष और सतत विकास के लिए सर्वसम्मति बनाने'की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है इच्छा मोदी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नई और पास आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके और साधन ढूंढने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें.....मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- मुकाबले का दम नहीं इसलिए मां को दे रहे गालियां
सलाना होने वाली इस बैठक में विश्व की 20 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता भाग लेंगे, लेकिन सब की निगाहें ट्रंप की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली मुलाकातों पर लगी रहेंगी। साथ ही इस बैठक में तेल की कीमतों का भी मुद्दा छाया रहेगा।