×

नीतीश के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक पीएम मोदी, ट्वीट कर दी बधाई

By
Published on: 27 July 2017 11:19 AM IST
नीतीश के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक पीएम मोदी, ट्वीट कर दी बधाई
X

पटना: नीतीश कुमार ने महागठबंधन से इस्तीफे के बाद गुरुवार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बता दें कि नीतीश छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। यह समारोह काफी सादगी से संपन्न हुआ, जो कि बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित किया गया।

सुबह 10 बजे राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नीतीश कुमार के छठी बार मुख्यमंत्री बनते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने तुरंत ट्वीट कर नीतीश को इसकी बधाई दी।



बता दें कि इससे पहले 26 जुलाई को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी। बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार अपनी सहयोगी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार के सदस्यों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से परेशान थे और उन पर कड़ा फैसला लेने का दबाव था, जो बुधवार को उनके इस्तीफे के रूप में सामने आया।





Next Story