×

BSF जवान के आरोपों पर हरकत में आया PMO, होम मिनिस्ट्री से मांगी रिपोर्ट

बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के मामले में प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) ने होम मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है दरअसल बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने घटिया खाना दिए जाने का जिक्र किया था। इस मामले में अब अब पीएमओ ने संज्ञान लिया है और होम मिनिस्ट्री से रिपोर्ट तलब की है।

tiwarishalini
Published on: 12 Jan 2017 5:05 PM IST
BSF जवान के आरोपों पर हरकत में आया PMO, होम मिनिस्ट्री से मांगी रिपोर्ट
X

नई दिल्ली: बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के मामले में प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) ने होम मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उसने घटिया खाना दिए जाने का जिक्र किया था। इस मामले में अब पीएमओ ने संज्ञान लिया है और होम मिनिस्ट्री से रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: BSF जवान के इस वीडियो को देख हरकत में आई सरकार, गृहमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

होम मिनिस्टर ने दिए थे जांच के आदेश

-होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने पहले ही इस मामले में हाई लेवल इन्वेस्टीगेशन के आदेश दे दिए थे।

-बीएसएफ भी इस मामले की जांच कर रही है।

-बीएसएफ ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

-जांच पर असर न हो, इसलिए जवान को कैंप ड्यूटी से हटाकर हेडक्वॉर्टर पर तैनात किया गया है।

-बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि तेज बहादुर के बर्ताव की वजह से उस पर कई बार अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है।

यह भी पढ़ें ... बिहार: औरंगाबाद में CISF जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत

तेज बहादुर यादव की पत्नी ने क्या कहा था ?

-तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा था कि उनके पति ने जो किया वह गलत नहीं है।

-उन्होंने सच्चाई दिखाई है और अच्छा खाना मांगा है।

-तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा कि बीएसएफ अधिकारियों द्वारा यह कहना कि तेज बहादुर की मानसिक स्थिति सही नहीं है, यह गलत है।

-उन्होंने पूछा कि अगर उनके पति मानसिक तौर पर फिट नहीं हैं तो बीएसएफ ने उन्हें बंदूक कैसे दे दी।

-उन्हें ईलाज के लिए क्यों नहीं भेजा गया?

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने क्या कहा ?

-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने पहली बार बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के आरोपों पर मुंह खोला है।

-उन्होंने बीएसएफ का बचाव करते हुए कहा कि सिर्फ एक वीडियो टेप के आधार पर हमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।

-रिजिजू का यह बयान तेज बहादुर यादव की पत्नी के बयान के बाद आया है

-जिसमें कहा गया है कि तेज बहादुर को अपनी शिकायत वापस लेने के साथ-साथ माफी मांगने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: BSF जवान के बाद अब CRPF जवान ने की शिकायत, सुविधाएं न मिलने का आरोप

सीआरपीएफ जवान ने भी की शिकायत

बता दें कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के समसनीखेज वीडियो के बाद एक सीआरपीएफ जवान ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। वीडियो जारी करने वाले सीआरपीएफ जवान का नाम जीत सिंह है और वीडियो में जवानों के साथ भेदभाव भरे बर्ताव की चर्चा करते हुए उसने कहा है कि उनका दर्द कोई नहीं समझता। जीत सिंह ने भी पीएम मोदी से सहायता की अपील की है।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story