×

यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा की मौत, 175 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब ने कहरा बरपाया है। जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहरीली शराब से अब तक दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर जहरीली शराब से मौत के बाद प्रदेश सरकार और प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

Dharmendra kumar
Published on: 10 Feb 2019 10:58 AM IST
यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा की मौत, 175 आरोपी गिरफ्तार
X

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब ने कहरा बरपाया है। जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहरीली शराब से अब तक दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर जहरीली शराब से मौत के बाद प्रदेश सरकार और प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के मुताबिक हादसे पर अब तक 297 केस दर्ज किया गया है। साथ ही 175 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सहारनपुर में 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें.....प्रियंका चोपड़ा का ये बेस्ट लुक बढ़ाएगा, मैडम तुसाद की शोभा

राज्य सरकार जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (रासुका) लगाने की तैयारी कर रही है। योगी सरकार के सख्त कदम उठाने के बाद प्रशासन ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ 15 दिन का अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें.....प्रयागराज: नेहरू काम्प्लेक्स के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

सहारनपुर में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 35 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। सहारनपुर में अवैध शराब की भठ्ठियों से 36,100 किलो लहन (कच्चा पदार्थ), 250 लीटर कच्ची शराब और 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। अकेले सहारनपुर में 16 गांव के लोग इस जहरीली शराब की चपेट में आए थे।

यह भी पढ़ें.....जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 92, 46 पुलिसवाले हुए लाइनहाजिर

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है.।अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस छापा मार रही है। पूरे अभियान पर पुलिस महानिदेशक (DGP) निगरानी रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें.....आलिया ने दीपिका के लिए यूज किया ये शब्द तो सुनकर खुला रह गया होगा उनका मुंह

सरकार ने पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और इलाज कर रहे लोगों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story