×

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल

Naxal Encounter : प्रदेश के छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांकेर-नारायणपुर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है।

Rajnish Verma
Published on: 16 Nov 2024 2:05 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 2:07 PM IST)
Chhattisgarh News
X

Chhattisgarh News (Pic:Social Media)

Naxal Encounter : प्रदेश के छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांकेर-नारायणपुर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस दौरान पांच नक्सली मारे गए, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा शुक्रवार देर रात से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया है। इस दौरान ऑपरेशन की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन है, अभी मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पांच शव ओर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। इस अभियान से नक्सली गतिविधियों को एक बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आने वाले समय में नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में सुरक्षा बलों को एक और सफलता तब मिली, जब बीजापुर जिले में एक ऑपरेशन में 8 लाख रुपए के इनामी एक वरिष्ठ प्लाटून कमांडर सहित तीन नक्सली मारे गए। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कुलीन कोबरा इकाई की एक संयुक्त टीम द्वारा संचालित उस ऑपरेशन में उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ के त्रि-जंक्शन पर रेखापल्ली-कोमाथपल्ली की जंगली पहाड़ियों में नक्सली शिविरों को निशाना बनाया गया।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही राज्य के बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 191 नक्सलियों को मार गिराया है। 4 अक्टूबर को क्षेत्र के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर एक जंगल में मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story