×

नाभा जेल से भागे खालिस्‍तानी आतंकी 'हरमिंदर सिंह' को दिल्‍ली पुलिस ने किया अरेस्‍ट

By
Published on: 28 Nov 2016 8:52 AM IST
नाभा जेल से भागे खालिस्‍तानी आतंकी हरमिंदर सिंह को दिल्‍ली पुलिस ने किया अरेस्‍ट
X

चंडीगढ़: रविवार की रात दिल्‍ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नाभा जेल से भागे एक आतंकी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आतंकी हरमिंदर सिंह ''मिंटू'' को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया गया है। मिंटू खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स का चीफ है। वह 5 कैदियों के साथ रविवार 27 नवंबर को पंजाब की नाभा जेल से 6 कैदियों के साथ से भागा था।

-ये अहम कामयाबी है इससे पहले एक हेल्‍पर परमिंदर सिंह को पुलिस नेे शामली से अरेस्‍ट किया था।

-रविवार 27 नवंबर को दिल्‍ली से हरमिंदर सिंह ''मिंटू'' को देर रात अरेस्‍ट किया गया है।

-खालिस्‍तान मूवमेंट को पंजाब में भड़काने की कोशिश की जा रही है।

-पाकिस्‍तान की कोशिश किसी तरह जिहादी और खालिस्‍तानी आतंकियों को भारत में फैलानी की है।

-2014 में दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से इसकी गिरफ्तारी हुई थी।

- शिवसेना नेता की हत्‍या की साजिश का आरोप लग चुका है।

- दिल्‍ली से गिरफ्तारी हुई है।

-आईएसआई से ट्रेनिंग ले चुका है मिंटू ।

-2008 में डेरा सच्‍चा सौदा के हरमीत पर हमला करने का आरोप है।

-2010 में हथियार लूट का आरोप है।

Next Story