TRENDING TAGS :
पुलिस ने नाबालिग को इस वजह से किया गिरफ्तार, CM को 93 दिनों बाद मिली खबर
पटना: राज्य में कब क्या हो रहा है इस बात की भनक भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं है। हालांकि, जब मामले की जानकारी मुख्यमंत्री जी को हुई तब तुरंत उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया। दरअसल, 19 मार्च को पुलिसवालों को मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर एक नाबालिग को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया था।
नीतीश कुमार ने फौरन दिए कार्रवाई के आदेश
ऐसे में जब नीतीश कुमार को 93 दिनों बाद इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने फौरन कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं, अफसरों का भी कहना है कि दो दिनों में इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। वहीं, इस मामले में पीड़ित के परिजनों का कहना है कि ये तो अक्सर का किस्सा था जब पुलिसवाले मुफ्त में सब्जी ले जाते थे।
यह भी पढ़ें: बाग से आम तोड़ना मासूम को पड़ा भारी, गोली लगने से हुई मौत
पटना के पालीगंज इलाके में रहने वाला पीड़ित लड़का अपने पिता के साथ महात्मा गांधी नगर में ठेले पर सब्जी बेचता है। ऐसे में जब 19 मार्च की शाम साढ़े सात बजे वो अपने पिता के साथ लौट रहा था तभी पुलिस लड़के को गिरफ्तार कर ले गई। वहीं, ये मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जांच के आदेश देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।