×

Police Constable and SI 2022: तेलंगाना पुलिस कांस्टबेल और एसआई की परीक्षा, जानें तारीख समेत सभी अपडेट

Police Constable and SI Exam: TSLPRB के सब-इंस्पेक्टर (SI) और पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए परीक्षा की तारीख नजदीक आ गई है। यहां जानिए सभी अपडेट।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 28 July 2022 10:26 AM IST (Updated on: 28 July 2022 10:54 AM IST)
Police Constable & SI 2022: पुलिस कांस्टबेल और एसआई के पदों पर परीक्षा नजदीक, जानें तारीख समेत सभी अपडेट
X

पुलिस कांस्टबेल और एसआई के पदों पर परीक्षा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Police Constable and SI Exam Dates 2022: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) और पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। SI के पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) 7 अगस्त 2022 को, जबकि पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 30 जुलाई 2022 से तेलंगाना पुलिस एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने अलग अलग कैटेगरी में 17,516 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें 15,644 SCT PC सिविल और समकक्ष पद, 554 SCT SI सिविल और समकक्ष पद, 383 SCT PC IT एंड सीओ/ मैकेनिक/ ड्राइवर के पद, 33 SCT SI आईटी एंड सीओ / पीटीओ / एएसआई एफपीबी के पद, 63 परिवहन कांस्टेबल के पद, 614 निषेध और आबकारी कांस्टेबल के पद और 225 अग्निशमन सेवा विभाग में चालक ऑपरेटर के पद शामिल हैं।

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल और एसआई Prelims एग्जाम शेड्यूल 2022

माना जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर (SI) के प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) में लगभग 2,45,000 उम्मीदवार और पुलिस कांस्टेबल के पदों के परीक्षा प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT) में 6,50,000 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों के पास लिखित एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय होगा। ये पेपर 200 नंबर का होगा, जो कि अंग्रेजी, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में सेट किए जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने के लिए OC के उम्मीदवारों को कम से कम 40 फीसदी नंबर, BC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 35 फीसदी नंबर और SC/ST/Ex- सर्विसमेन को कम से कम 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी होगा।



Shreya

Shreya

Next Story