×

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश ढेर

aman
By aman
Published on: 27 Jan 2018 9:32 AM IST
आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश ढेर
X
आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश ढेर

लखनऊ/आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच सिधारी पुलिस स्टेशन के पास मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 50 हजार का एक इनामी बदमाश मारा गया। वहीं, अपराधियों की ओर से चली गोली आरक्षी उदयभान को लगी। उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय पुलिस ने बताया, इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी। इनमें से एक मुतकल्लीपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र नन्दलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि आरक्षी उदयभान खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने अपराधियों से से एक 9 एमएम पिस्टल, मोबाइल व लूट की मोटरसाइकिल बरामद की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसके लिए काम्बिंग की जा रही है। बता दें, कि मृतक मुकेश कुमार हिस्ट्रीशाीटर है। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। मुकेश ने आजमगढ़ मंडल कारागार के सिपाही को उसके सरकारी आवास में गोली मारी थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story