×

'मुस्लिम टोपी में पीएम मोदी' तस्‍वीर की जांच कर रही पुलिस, जानें क्या है सच

Shivakant Shukla
Published on: 23 Sept 2018 9:05 AM
मुस्लिम टोपी में पीएम मोदी तस्‍वीर की जांच कर रही पुलिस, जानें क्या है सच
X

इंदौर: पिछले दिनों 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के एक स्थानीय मस्जिद में “अशरा मुबारक” के कार्यक्रम में पहुंचे थे। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर में पीएम मोदी को गोल टोपी पहनकर लोगों का अभिवादन करते दिखाया गया है। फोटो से छेड़छाड़ करके उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने यहां जांच शुरू कर दी है

बता दें कि प्रधानमंत्री इंदौर के स्थानीय सैफी नगर मस्जिद में बीते 14 सितंबर को दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस मौके पर वहां दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी मौजूद थे।

क्या है पूरा मामला

पलासिया थाने के प्रभारी अजीत सिंह बैस ने बताया कि इस मामले में स्थानीय भाजपा नेता और इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के चेयरमैन शंकर लालवानी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (दो) (विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करने वाली सामग्री का प्रसार) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें आरोपी के कॉलम में “बालमुकुंद सिंह गौतम के नाम वाली फेसबुक प्रोफाइल का धारक” लिखा गया है।



उन्होंने बताया, “लालवानी ने हमें अपनी लिखित शिकायत के साथ जो स्क्रीनशॉट सौंपे हैं, उन्हें देखकर पहली नजर में लगता है कि प्रधानमंत्री का फर्जी फोटो किसी बालमुकुंद सिंह गौतम नाम वाली फेसबुक प्रोफाइल के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।”

क्या कहती है पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के साइबर दस्ते से इस फेसबुक प्रोफाइल और प्रधानमंत्री की फर्जी फोटो को पोस्ट किए जाने की प्रामाणिकता के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर मामले में अगला कदम तय किया जाएगा।

क्या कहना है शिकायतकर्ता का

लालवानी के मुताबिक, हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की टोपी नहीं पहनी थी। उन्होंने पुलिस को इस कार्यक्रम से जुड़ी वह मूल तस्वीर भी सौंपी है, जिससे छेड़छाड़ कर फर्जी फोटो तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, “मूल तस्वीर में मोदी मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखाई दे रहे हैं। इस असली फोटो में प्रधानमंत्री के सिर पर कोई टोपी नहीं है।”

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!