TRENDING TAGS :
Haryana Accident: हरियाणा में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से 250 फीट गहरी खाई में गिरी पुलिस की PCR वैन
Haryana Accident: निरीक्षण होने के बाद काफिला लौट रहा था तब फिरोजपुर झिरका थाने की पीसीआर वैन को ड्राइवर बैक कर रहा था, उसी दौरान ब्रेक फेल होने से गाड़ी डिसबैलेंस हो गई और 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
Haryana Accident (photo: social media )
Haryana Accident: हरियाणा के नूंह जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। फिरोजपुर झिरका उपमंडल में मंगलवार अरावली पहाड़ी क्षेत्र के रवा गांव में अवैध खनन का काम चल रहा था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद जिला उपायुक्त विश्राम मीणा निरीक्षण करने वह पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ एक पुलिस पीसीआर वैन का ब्रेक फेल हो गया और वह 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इतनी गहरी खाई में गिरने से पीसीआर वैन क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से समय रहते वैन से कूद कर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार डीसी विश्राम मीणा को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल में राजस्थान की सीमा से सटे रवा गांव में अरावली पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिली थीं। जिसकी जांच करने के लिए डीसी ने खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त निरीक्षण का फैसला किया। इस काफिले में पुलिस की पीसीआर वैन भी शामिल थी। जब निरीक्षण होने के बाद काफिला लौट रहा था तब फिरोजपुर झिरका थाने की पीसीआर वैन को ड्राइवर बैक कर रहा था, उसी दौरान ब्रेक फेल होने से गाड़ी डिसबैलेंस हो गई और 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
खाई में गिरने के बाद वैन पूरी चकनाचूर
बता दें ब्रेक फेल होने के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पीसीआर वैन को रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए। गहरी खाई की ओर वैन को जाते देख ड्राइवर ने गाड़ी से छलांग मार कर अपनी जान बचाई। खाई में गिरने के बाद वैन पूरी चकनाचूर हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग द्वारा वाहन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है, जिससे सच का पता लग सके।