TRENDING TAGS :
Delhi News: सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस के जवान ने मारी लात, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड
Delhi News: दिल्ली पुलिस के एक जवान द्वारा नमाज अदा कर रहे व्यक्ति के साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है।
Delhi News: दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ते लोगों को पुलिस मना कर रही थी। वहीं एक वक्ति को जवान नमाज पढ़ते समय लात से मार रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कमेट कर रहे हैं।
यह घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की बतायी जा रही है। इसका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडिया में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नमाज अदा कर रहे व्यक्ति को हटाने के लिए उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करता है। वीडियो में पुलिसकर्मी उसे लात मारता हुआ नजर आ रहा है। वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं।
डीसीपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
वहीं इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
वायरल वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं और पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी नमाजियों के साथ बदसलूकी से पेश आए। वहीं पुलिसकर्मी के लात मारने के बाद वहां भीड़ जमा गई है और सब पुलिसकर्मी को घेरकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।
नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये @DelhiPolice का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये। pic.twitter.com/SjFygbQ5Ur
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) March 8, 2024इसकी सेवा समाप्त करिए
कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को ‘एक्स‘ पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा, नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफरत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।
पूरी शिद्दत से काम पर हैंइस मामले को कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटिल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भी उठाया है। सुप्रिया ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है और लिखा, अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है। शांति सेवा न्याय। पूरी शिद्दत से काम पर हैं।
वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास बीच सड़क पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। इसी दौरान पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी ने उन्हें हटाने के क्रम में उनसे अभद्रता की और उन्हें लात मारी और हटने के लिए कहा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वहीं, पुलिसकर्मी की हरकत के बाद वहां भीड़ जुट गई है और सब पुलिसकर्मी को घेरकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। वहीं दिल्ली पुलिस की इस हरकत को लेकर जमकर निंदा हो रही है।