×

बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पांच मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़

Admin
Published on: 31 March 2016 12:56 PM GMT
बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पांच मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़
X

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने जिले के एक ही थाना क्षेत्र से पांच अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन गन फैक्ट्रियों ने छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार बनाने के सामान बरामद किया है।यह छापेमारी जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेटिया बंबर गांव के डंगरा जंगलों में की गई।

सूत्रों से पुलिस को मिली थी जानकारी

-मुंगेर के एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि नक्सल प्रभावित टेटिया बंबर गांव के डंगरा जंगल में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं।

-सूचना के आधार पर पुलिस ने छापे की योजना बनाई।

-पुलिस ने टेटिया बंबर गांव के डंगरा जंगल में दबिश दी।

पुलिस ने पकड़ी पांच मिनीगन फैक्ट्री

-पुलिस ने छापा मारकर पांच मिनीगन फैक्ट्री पकड़ी गई।

-पुलिस ने यहाँ से हथियार बनाने की मशीन, सामान और 27 ऑटोमेटिक पिस्टल की मैगजीन बरामद की.

पुलिस के हाथ न आया एक भी आरोपी

-छापे की भनक लगते ही आरोपी वहां से भाग गए।

क्या कहना है एसपी का

-एसपी भारती ने बताया कि ये अवैध मिनीगन फैक्ट्री नक्सलियों के संरक्षण में चल रहा थीं या नहीं, इस बात की विशेष रूप से जांच की जा रही है.

-पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।

-पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Admin

Admin

Next Story