TRENDING TAGS :
झारखंड: पोस्ट ऑफिस कर्मचारी के घर से मिले 40 लाख, मात्र 10 मिनट में बदली ब्लैकमनी
पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद ब्लैक मनी रकने वालों और भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों पर देश भर में पुलिस, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई जोरों पर है। इसी कार्रवाई के तहत झारखंड के दुमका में पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी के घर से 40 लाख से ज्यादा रुपए जब्त किए हैं।
दुमका: पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद ब्लैक मनी रखने वालों और भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों पर देश भर में पुलिस, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और अन्य एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। इसी कार्रवाई के तहत झारखंड के दुमका में पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी के घर से 40 लाख से ज्यादा रुपए जब्त किए हैं। ये सभी नोट 100 और 50 के हैं।
क्या है मामला ?
-बताया जा रहा है कि आरोपी पोस्ट ऑफिस कर्मचारी का नाम विनय सिंह है।
-वह दुमका की एलआइसी कॉलोनी में रहता है।
-एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने रविवार को उसके घर पर छापेमारी की।
-इस दौरान उसके पास से 40 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ।
छापेमारी के दौरान पुलिस के अधिकारी
पुलिस का क्या कहना है ?
-एसपी ने बताया कि आरोपी विनय एक माफिया का बैक डोर से नोट बदलने के धंधे में संलिप्त था।
-शनिवार को एक माफिया अपना एक करोड़ रुपए का कालाधन दुमका पोस्ट ऑफिस में लाया था।
-10 मिनट में उसके नोट बदल दिए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।
-इस सूचना के आधार पर पुलिस विनय सिंह तक पहुंची।
-पुलिस के मुताबिक विनय सिंह से पूछताछ में कुछ और खुलासा होने की संभावना है।
राजकोट में भी पुलिस ने एक कार से जब्त किए 1.15 करोड़ रुपए
-राजकोट में भी पुलिस द्वारा एक कार से 1.15 करोड़ रुपए जब्त किए हैं।
-ये सभी 1,000 और 500 के पुराने नोट हैं।
-पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट भी किया है।